टीवी के सबसे प्रचलित रियलिटी शो में से एक बिग बॉस अब एक बार फिर कलर्स पर प्रसारित हो रहा है. बिग बॉस ने शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के शो मुझसे शादी करोगे को रिप्लेस किया है.
शो मुझसे शादी करोगे टीआरपी की लिहाज से कुछ खास नहीं कर पाया. इससे पहले शो को निर्माता बंद करते फिलहाल कोरोना वायरस को देखते हुए शूटिंग बंद कर दी गई है. ऐसे में चैनल ने एक बार फिर बिग बॉस प्रसारित करने का फैसला किया है.
बिग बॉस दोबारा आने पर शहनाज गिल ने एक इंटरव्यू में अपना अनुभव साझा किया है. शहनाज से जब बिग बॉस देखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इसे
लगातार देख रही हूं. हर किसी को यह जानना चाहिए कि लोग उन्हें क्यों पसंद
और नापसंद करते हैं.
शहनाज ने कहा, 'मैं कभी न्यूज नहीं देखती थी, अब मैं वो भी देख रही हूं. ये सिर्फ 21 दिन के लिए है. घर में करने के लिए बहुत कुछ है, क्रिएटिव वीडियो बनाइए, कुक, एक्सरसाइज करिए. आपको काफी अच्छा लगेगा.'
बिग बॉस के घर में शहनाज गिल काफी फेमस कंटेस्टेंट थीं. उनकी हरकतें दर्शकों का काफी मनोरंजन भी करती थीं. यहीं वजह है कि उन्हें बिग बॉस के घर में आखिरी सप्ताह तक रहने का मौका मिला था.
घर में शहनाज गिल की लव केमिस्ट्री भी दर्शकों ने काफी पसंद की थी. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती थी. दर्शकों ने इसे #Sidnaaz का हैगटैग भी दिया था.
अब दोनों का नया गाना भुला दूंगा भी रिलीज हुआ है. गाने में दोनों ने एक बार फिर स्क्रीन शेयर की है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है.
फोटो- Shehnaaz Gill_Official