हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे एक फैन का मोबाइल छीनते नजर आ रहे थे. दरअसल सलमान खान के साथ उनका एक प्रशंसक सेल्फी लेना चाहता था मगर सलमान को फैन की ये बात पसंद नहीं आई और एक्टर ने उसका फोन ही छीन लिया. बता दें कि इंडस्ट्री में सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि और सितारे भी रहे हैं जिन्होंने अपना टेंपर खोया है. बता रहे हैं ऐसे ही सितारों की लिस्ट.
1- गोविंदा- बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब गोविंदा का रुतबा किसी
सुपरस्टार से कम नहीं था. एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी. कई बार ऐसा
देखा गया है कि गोविंदा ने भी अपना टेंपर खो दिया था और इसका खामियाजा भी
उन्हें भुगतना पड़ा. एक दफा गोविंदा ने फिल्म के सेट पर ही अपने एक फैन को
थप्पड़ लगा दिया था. वे फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे.
2- मीका सिंह- इसमें कोई दोराय नहीं है कि मीका सिंह बॉलीवुड के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज में से एक हैं. उन्हें कंट्रोवर्सी किंग भी कहा जाता है. 11 अप्रैल, 2015 को दिल्ली के कंसर्ट के दौरान मीका सिंह ने एक डॉक्टर को स्टेज पर बुलाया था और सभी के सामने थप्पड़ जड़ा था.
3- ऋषि कपूर- ऋषि कपूर को आपने हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए देखा होगा. मगर क्या आपको पता है कि एक्टर रियल लाइफ में भी पब्लिकली गुस्सा जताते नजर आ चुके हैं. एक बॉलीवुड पार्टी के दौरान ऋषि कपूर ने 60 साल के एक फैन के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. दरअसल वो शख्स ऋषि कपूर का ऑटोग्राफ लेने के लिए वॉशरूम तक चला गया था. इस बात से ऋषि कपूर काफी बिगड़ गए थे.
4- प्रियंका चोपड़ा- एक्ट्रेस प्रियंका
चोपड़ा इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. प्रियंका
चोपड़ा की शादी के बाद भी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. ऐक्ट्रेस ने एक बार इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होंने अपने एक प्रशंसक को चांटा मारा था.
दरअसल प्रियंका जब कार से बाहर निकलीं तो उस दौरान शख्स ने उनका हाथ पकड़
लिया और उनके साथ तस्वीर खिंचाने के लिए कहा. प्रियंका को फैन्स का ये
व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उन्होंने उसे एक चांटा मार दिया.
5- जॉन अब्राहम- वैसे तो अधिकतर ऐसा देखा गया है कि जॉन अब्राहम काफी कूल मोड में रहते हैं. जॉन अब्राहिम एक कंसर्ट का हिस्सा बनने के लिए साल 2012 में मैंगलोर गए हुए थे. वहां पर एक लड़की उन्हें देख कर काफी एक्साइटेड हो गई और उन्हें इस पर भरोसा ही नहीं हुआ कि जॉन उनके सामने हैं. इसलिए उसने जॉन को पिंच किया. जॉन इससे शॉक रह गए और उन्होंने उस लड़की को एक थप्पड़ जड़ दिया.