PHOTO: इंस्टाग्राम
शो का नया प्लॉट भी फैंस को रास नहीं आया. फिलहाल शो को अलविदा कहने का समय आ चुका है.
शो को विरोध के चलते पहले अपनी टाइमिंग बदलनी पड़ी. उसके बाद शो कुछ दिनों के लिए बंद रहा. आखिरकार शो को नए प्लॉट के साथ पेश किया गया.
बता दें रिश्ता लिखेंगे हम नया शो पहले भी विवादों में घिरा था. इस शो की शुरुआत सबसे पहले पहरेदार पिया के नाम से हुई थी. इसमें शो की कहानी में 18 साल की लड़की की शादी 9 साल के लड़के से होती है. शो की ये कहानी ऑन एयर होते ही विवादों में घिर गई थी.
शो के आखिरी एपिसोड में लीड एक्टर्स रतन सिंह और दीया घरवालों को गुड न्यूज सुनाते हैं. इस खुशी का जश्न मनाते हुए परिवार अपने फैंस से अलविदा कहेगा.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक सीरियल दीया की प्रेग्नेंसी की खबर के साथ खत्म होगा. अब तक की कहानी में घरवालों को इस खबर का लंबे समय से इंतजार है. ऐसे में इस शो को दीया के मां बनने के प्लॉट पर खत्म करेंगे.
सोनी चैनल के शो रिश्ता लिखेंगे हम नया जल्द ऑफ एयर होने वाला है. दीया और रतन की इस लव स्टोरी को फैंस का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. इसलिए चैनल ने शो को बंद करने का फैसला किया है.