Advertisement

मनोरंजन

ऋषि कपूर की मौत से शॉक में पाकिस्तानी को स्टार, शेयर कीं फिल्म हिना की यादें

aajtak.in
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • 1/9

ऋषि कपूर के निधन से सिनेमा के चाहनेवालों को भारी झटका लगा है. उनकी जिंदादिली और अंदाज की दुनिया कायल थी. यही वजह है कि उनके निधन के बाद सभी उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक्टर के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की थी. अब उनकी को स्टार रहीं जेबा बख्तियार ने भी उनके बारे में बातें की हैं.

  • 2/9

जेबा बख्तियार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जो उनके साथ साल 1991 में हिना फिल्म में नजर आई थीं. उस वक्त फिल्म में इन दोनों के रोमांस को खूब पसंद किया गया था.

  • 3/9

जेबा ने स्पॉटबॉय को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि ये उनके निधन की खबर सुनना काफी शॉकिंग था. उनके निधन के दो दिन पहले ही मेरी बात उनके भाई रणधीर कपूर से हुई थी. उन्होंने मुझे बताया था कि ऋषि ठीक हो रहे हैं.

Advertisement
  • 4/9

जेबा से पूछा गया कि हिना में ऋषि कपूर के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा था. इसका जवाब देते हुए जेबा ने कहा- मैं अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. मैंने हमेशा से ही एक एक्टर और एक हीरो के रूप में उनकी प्रशंसा की थी.

  • 5/9

उनके साथ काम करने के दौरान मैंने कई सारी चीजों के बारे में सीखा. मेरे करियर में अब तक मैंने जिन लोगों के साथ भी काम किया है उनमें से वे उन चुनिंदा लोगों में शुमार थे जिन्हें अपने काम की बड़ी गहरी नॉलेज थी. वे अपनी परफॉर्मेंस के साथ जरा सा भी समझौता नहीं करते थे.

  • 6/9

उनसे पूछा गया कि उनके साथ अभिनय के पहले दिन की यादें आपके जेहन में कितनी हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- पहले दिन मैंने उनके साथ हिना मूवी के फोटोशूट के दौरान काम किया था. मैं नई थी और ज्यादा चीजों के साथ मेरा वास्ता नहीं था. इस दौरान मैं काफी नर्वस भी थी. मगर उन्होंने मेरी हौसलाफजाई की और मुझे इतना ईजी फील कराया जैसे कपूर फैमिली मेरी अपनी ही फैमिल हो.

Advertisement
  • 7/9

जेबा ने बताया कि वे ऋषि कपूर से आखरी बार 10 साल पहले मिली थीं जब वे इंडिया आई थीं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे उनके साथ टच में थीं और फोन से बातें करती रहती थीं. मैं उन्हें जन्मदिन पर और दीवाली पर भी उन्हें विश करती रहती थी.

  • 8/9

जब से व्हाट्सऐप आ गया मैं उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए भी विश करती रहती थीं. जब भी रणबीर कपूर की कोई फिल्म रिलीज होती थी उस दौरान ऋषि मुझे मैसेज कर के इनफॉर्म करते थे और मैं रणबीर की फिल्म देखने जरूर जाती थी.

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @zebabakhtiarofficial , यूट्यूब

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement