नेशनल अवार्ड जीत चुकी फ़िल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' के लिए अब एक और खुशखबरी है. आपको बता दे कि अब इस फ़िल्म को ऑस्कर्स अवार्ड्स 2019 में ऑफिशियल एंट्री मिल गयी है जिससे फ़िल्म की टीम बेहद खुश है. इस फिल्म ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए 'स्वर्ण कमल' का पुरस्कार जीता था और अब सीधे ऑस्कर्स में एंट्री मिलना फ़िल्म के कलाकारों और फ़िल्म के मेकर्स के लिए बहुत बड़ी बात है.
ये फ़िल्म साल 2017 में आई थी जिसका प्रीमियर टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल में किया गया था. ये फ़िल्म आसामी भाषा मे है जिसका निर्देशन, लेखन से लेकर फ़िल्म को प्रोड्यूस और एडिट भी फिल्ममेकर रीमा दास ने किया है.
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में भनिता दास और बसंती दास है.
विलेज रॉकस्टार्स की कहानी एक दस वर्षीय लड़की धुनु के इर्द गिर्द घूमती कहानी है. जहां वो असम के चैगांव में अपनी विधवा मां और भाई के साथ रहती है.
धुनु बचपन मे ही संगीत की ओर आकर्षित होती है हर फिर शुरू होती है उसके गिटार खरीदने की कहानी.
फ़िल्म ने ऑस्कर्स के नॉमिनेशन के लिए कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा जिसमें पद्मावत, राज़ी, हिचकी, ऑक्टोबर, लव सोनिया, पिहू, कड़वी हवा, मैं गायत्री जाधव, बिस्कोपवाला, मंटो,102 नॉट आउट, पैडमन, अज्जी जैसी हिंदी फिल्मों के नाम शामिल है.
दूसरी ओर इस लिस्ट में गुलाबजाम, बोगदा जैसी मराठी फिल्म तो आ कराला रात्रि (कन्नड़), रंगस्थलम (तेलुगु), कोलामवु कोकिला (तमिल),भयानकम (मलयालम), बेस्ट ऑफ लक लालू (गुजराती) के भी नाम शामिल थे जिन सब को पीछे छोड़ विलेज रॉकस्टार्स ने ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री पाई है अब देखना ये है कि ये फ़िल्म ऑस्कर्स में अवार्ड जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.