Advertisement

मनोरंजन

TRP में रामायण-महाभारत का दबदबा, टॉप-5 शोज की लिस्ट से बाहर शक्तिमान

aajtak.in
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • 1/7

बार्क की 15वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस हफ्ते भी रामायण और महाभारत का जलवा बरकरार है. इनके अलावा टॉप 5 शोज की लिस्ट में नए शो की एंट्री हुई है. इस शो का नाम बंदिनी है. हैरानी वाली बात ये है कि शक्तिमान टॉप-5 शोज की लिस्ट से नदारद है.

  • 2/7

पिछले हफ्ते की तरह रामायण इस बार भी पहले पायदान पर काबिज है. लॉकडाउन में रामायण को काफी अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है. रामायण की ये टीआरपी रावण वध के दौरान की है.

  • 3/7

महाभारत इस हफ्ते भी दूसरे नंबर पर है. बीआर चोपड़ा की महाभारत टीआरपी में चाहे रामायण से पीछे चल रही हो, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि इस एपिक सागा को लोग सालों बाद भी काफी पसंद करते हैं.

Advertisement
  • 4/7

इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है दंगल टीवी का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो. पिछले हफ्ते सीरियल प्यार की लुका छुपी तीसरे पायदान पर था. इस बार ये शो टॉप-5 लिस्ट से बाहर है.

  • 5/7


पिछले हफ्ते की तरह दंगल का शो महिमा शनिदेव की चौथी रैंक पर बरकरार है. शो के रिपीट टेलीकास्ट को भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

  • 6/7

इस बार पांचवीं रैंक पर दंगल का शो बंदिनी है. पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो था. जो इस बार तीसरे नंबर पर खिसक गया है.

Advertisement
  • 7/7

बार्क की 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में हिंदी GEC अर्बन कैटिगरी में शक्तिमान चौथे पायदान पर था. लेकिन इस हफ्ते ये शो किसी भी कैटिगरी में टॉप-5 शो की लिस्ट में नहीं है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement