Advertisement

मनोरंजन

जब रामायण के सेट पर होता था हॉरर शो, 'भूत' देख बेहोश हो गया आर्ट‍िस्ट

aajtak.in
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 1/8

सालों पहले बनी रामानंद सागर की रामायण को गुजरात के उमरगाम में शूट किया गया था. सेट पर परिवार जैसा माहौल रहता था. सभी कलाकारों के बीच अच्छे रिलेशन थे. लेकिन क्या आप जानते हैं रामायण की शूटिंग के दौरान काफी मस्ती भी हुआ करती थी. रामायण के सेट पर भूत से जुड़ा प्रैंक किया जाता था.

  • 2/8

एक इंटरव्यू में रामायण के एक्टर सुनील लहरी ने इसके बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे सेट पर काफी मस्ती करते थे. सेट पर जो भी नया शख्स आता था उसके साथ डरावने प्रैंक खेले जाते थे.

  • 3/8

सुनील ने बताया कि कभी कभी इस प्रैंक में रामानंद सागर के बड़े बेटे भी शामिल हो जाया करते थे. सुनील लहरी ने कहा- हमने काफी लोगों को डराया है. क्योंकि हमारा स्टूडियो काफी वीरान जगह पर था.

Advertisement
  • 4/8

''मेरे पास एक डरावना सा मास्क था. जो भी नया शख्स वहां पर आता था, उसे हम पकड़ लेते थे. हम नए इंसान को मनगढ़ंत कहानी सुनाते थे. जिनका स्टूडियो था वो काफी बुजुर्ग इंसान थे.''

  • 5/8

उनका नाम हीराभाई पटेल था. हम कहानी सुनाते थे कि हीराभाई पटेल की किसी जमाने में गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. उसकी हीराभाई से मुलाकात नहीं हुई इसलिए उसने सुसाइड कर लिया था. उसकी आत्मा यहां कभी कभी सफेद कपड़ों में भटकती है.

  • 6/8

सुनील ने कहा- हम कभी कभी ड्रेस डिपार्टमेंट से घुंघरू ले लेते थे. फिर उस शख्स के रूम के बाहर काले धागे से बांध देते थे. कुछ घुंघरू दूर रख देते थे. कभी दरवाजा बजाकर घुंघरू बजाते थे. तो कभी अजीबोगरीब आवाज निकालते थे. अगले दिन वो शख्स डर जाता था.

Advertisement
  • 7/8

बकौल सुनील लहरी- मास्क को लेकर हमने काफी लोगों को डराया है. एक बार हमने डबिंग आर्टिस्ट को डराया था. वे खुद को शेर समझ रहे थे. रात को ड्रिंक करने के बाद हम उन्हें जंगल में लेकर गए. वहां पांच पेड़ थे. एक पेड़ के पीछे हमने संजय जोग को मास्क लगाकर छुपा दिया था.

  • 8/8


डबिंग आर्टिस्ट जब पांचवें पेड़ के पास पहुंचे तो वो बेहोश होकर गिर पड़े. सुनील लहरी ने बताया कि जिसने शत्रुघ्न का रोल किया था हम दोनों मिलकर काफी मस्तियां करते थे. सुनील ने ये भी बताया कि वे सेट पर टाइमपास के लिए क्रिकेट खेलते थे.



(सभी तस्वीरें रामायण शो की हैं)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement