Advertisement

मनोरंजन

रामायण साइन करने से पहले गुरमीत चौधरी को सता रही थी किस बात की चिंता?

aajtak.in
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • 1/8

दंगल चैनल पर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी स्टारर रामायण री-टेलीकास्ट हो रही है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सालों पहले आए इस शो में गुरमीत चौधरी लोगों को राम के रोल में यूं जमे कि लोग उन्हें सच में भगवान राम और देबीना को सीता मानने लगे थे. लोग दोनों के पैर छूते थे.

  • 2/8

एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने कहा- रामायण रातो रात हिट हो गया था. इस शो ने मुझे और देबीना को पॉपुलर बनाया. लोगों को सच में लगा कि हम राम-सीता हैं.

  • 3/8

लोग हमारे पैर छूते थे उस समय, तब हम यंग थे, हमारी उम्र 21-22 साल होगी. खैर, शो तो हिट हो गया था इसके बाद गुरमीत को ये डर सताते लगा था कि कहीं वो टाइपकास्ट ना हो जाएं.

Advertisement
  • 4/8

इसके बारे में गुरमीत ने कहा- मुझे याद है उस समय जो भी धार्मिक शो करता था वो उस रोल में टाइपकास्ट हो जाता है. ऑडियंस नहीं बल्कि इंडस्ट्री हमें टाइपकास्ट करती थी.

  • 5/8

गुरमीत ने कहा- इसलिए रामायण साइन करने से पहले मेरे दिमाग में ये विचार आया था. मैंने सोचा अगर मैं कॉस्ट्यूम ड्रामा करूंगा तो टाइपकास्ट हो सकता हूं. इसलिए मेरे लिए ये इमेज तोड़ना काफी जरूरी था.

  • 6/8

मैं हमेशा सोचता था कि रामायण खत्म होने के बाद मैं क्या करूंगा. बाद में मैं शोज के ऑडिशन दे रहा था. फिर देबीना और मैंने रियलिटी शो पति पत्नी और वो साइन किया.

Advertisement
  • 7/8


मेरे ख्याल से वो पहली बार था जब लोगों ने मुझे जींस और टी-शर्ट में डांस करते हुए देखा होगा. मालूम हो इस शो के बाद गुरमीत सीरियल गीत: हुई सबसे पराई और पुनर्विवाह में दिखे. दोनों शोज को काफी पसंद किया गया.

  • 8/8

गुरमीत टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें हैंडसम हंक भी कहा जाता है. वे झलक दिखला जा 5 के विनर रहे हैं. गुरमीत-देबीना श्रीमान वर्सेज श्रीमति नच बलिए के भी विनर रहे हैं. गुरमीत ने खतरों के खिलाड़ी में भी पार्टिसिपेट किया है. जहां वे फर्स्ट रनरअप रहे थे.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement