Advertisement

मनोरंजन

दूरदर्शन पर खत्म रामायण, TRP में निजी चैनलों से मिलेगी कड़ी टक्कर

aajtak.in
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • 1/10

लॉकडाउन में टीवी वर्ल्ड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. वो तब जब दूरदर्शन ने पुराने हिट शोज को फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला किया. 90s के एपिक शोज का 2020 में भी जलवा बरकरार रहेगा, ये किसी ने सोचा नहीं था. दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए इन शोज में सबसे बड़ी सफलता रामायण और महाभारत को मिली.

  • 2/10

इनके री-टेलीकास्ट एपिसोड्स को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला. रामायण ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. रामानंद सागर की रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है. मगर इतिहास रचने वाली रामायण अब दूरदर्शन पर नहीं दिखेगी.

  • 3/10


दरअसल शो खत्म हो गया है. रामायण के बाद उत्तर रामायण टेलीकास्ट हुई, वो भी अब खत्म हो गई है. रामायण को श्री कृष्णा ने रिप्लेस किया है. हालांकि रामानंद सागर की रामायण अब स्टार प्लस पर दिखाई जाएगी.

Advertisement
  • 4/10


रामायण की वजह से ही दूरदर्शन ने बार्क रेटिंग में निजी चैनलों को पछाड़ा था. रामायण जब से टेलीकास्ट हुई थी शो नंबर 1 पर काबिज था. वहीं दूरदर्शन नंबर वन चैनल बना हुआ था. ऐसे में रामायण के खत्म होने से दूरदर्शन की टीआरपी गिर सकती है.

  • 5/10

रामायण के बाद महाभारत की वजह से दूरदर्शन को टीआरपी में बढ़त मिल रही है. लेकिन अकेले महाभारत के दम पर दूरदर्शन के लिए नंबर वन चैनल की पोजिशन पर बने रहना मुश्किल होगा.

  • 6/10


चैनल के बाकी शोज जैसे चाणक्य, शक्तिमान को भी लोग पसंद कर रहे हैं. लेकिन इनकी बदौलत दूरदर्शन अपना दबदबा नहीं बनाए रख सकता.

Advertisement
  • 7/10

अब जब रामानंद सागर की रामायण 4 मई से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाली है, ऐसे में स्टार प्लस बार्क रेटिंग में जलवा दिखा सकता है. वहीं बीआर चोपड़ा की महाभारत भी कलर्स पर 4 मई से ही री टेलीकास्ट होगी.

  • 8/10


मतलब ये कि निजी चैनलों में महाभारत और रामायण के सहारे टीआरपी बटोरने की होड़ मची है. लेकिन ये देखना भी दिलचस्प होगा कि रामायण के स्टार प्लस पर होने वाले प्रसारण को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

  • 9/10

दूसरी तरफ, दूरदर्शन की टीआरपी गिरने से दंगल चैनल को बड़ा फायदा पहुंच सकता है. लॉकडाउन में लोग दंगल के शोज को काफी पंसद कर रहे हैं. जिनमें महिमा शनिदेव की और बाबा ऐसो वर ढूंढो शामिल हैं. चैनल पर अब गुरमीत-देबीना की रामायण भी टेलीकास्ट हो रही है.

Advertisement
  • 10/10

आने वाले हफ्तों की टीआरपी में साफ हो जाएगा कि दूरदर्शन को फिर से निजी चैनल टीआरपी की पटरी की उतारते हैं या नहीं. सभी चैनलों के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन हो चला है. इस मुकाबले में कौन जीतेगा, देखना मजेदार होगा.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement