इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक्टर जिस समय इंडस्ट्री में आया उस दौरान कई सारे कलाकार इंडस्ट्री में अपने पांव जमा चुके थे. ऐसे में एक्टर के लिए अपनी जगह बना पाना इतना सरल तो नहीं था.
मगर एक्टर के खिलाफ एक बात जो सबसे ज्यादा कही जाती है वो ये है कि राहुल रॉय को बॉलीवुड में जैसी शुरुआत मिली वैसी शायद ही किसी को मिली हो. मगर वे इस मौके को भुना पाने में पूरी तरह से नाकामियाब रहे.
आशिकी के बाद उनकी फिल्म जुनून ही ऐसी रही जो लोगों को पसंद आई. इसके अलावा वे किसी भी फिल्म से लोगों पर असर छोड़ पाने में नाकामयाब रहे. आशिकी के बाद एक्टर को एक साथ 18 फिल्मों के ऑफर आए.
राहुल ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. 80 के दशक में उनकी मां एक फैशन मैगजीन के लिए काम किया करती थीं. महेश भट्ट राहुल की मां के लेख से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की.
महेश से मिलने राहुल की मां उन्हें साथ लेकर गईं. महेश ने जब राहुल को देखा तो उनसे फिल्मों में ट्राई करने के लिए कहा. इस तरह से राहुल को उनकी पहली फिल्म मिली.
बता दें कि राहुल ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक भी ले लिया था. इसके बाद उन्होंने 2006 में नॉटी बॉय फिल्म से वापसी की. मगर अपनी दूसरी पारी में भी वे अब तक तो कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम