इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से जीत हासिल कर संसद पहुंचीं टीएमसी नेता नुसरत जहां काफी चर्चा में हैं. नुसरत को बेहद खूबसूरत सांसद के रूप में देखा जा रहा है. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और लोग उनके ग्लैमरस अवतार की खूब चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में आजतक ने पश्चिम बंगाल और टीएमसी की सबसे युवा सांसदों में से एक नुसरत जहां से खास बातचीत की.
नुसरत जहां ने कहा, 'मेरा बहुत बढ़िया स्वागत हुआ है. मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. देखिए मैं मुस्लिम हूं और मुझे दोनों कॉम्युनिटी के लोगों ने वोट दिया है.'
नुसरत ने बताया कि मैं दीदी (ममता बनर्जी) से हमेशा बहुत प्रभावित रही हूं. वे बहुत लड़ाकू हैं. मैंने अपना पहला वोट 18 साल की उम्र में दीदी को ही दिया था.
बता दें कि सिर्फ फ्रोफेशनल फ्रंट पर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी वे नया आगाज करने जा रही हैं. नुसरत जहां शादी की तैयारियों में हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं. खबरें हैं कि नुसरत कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी करने जा रही हैं.
शादी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- मुझसे ज्यादा खबर तो आप लोग रखते हैं. हालांकि मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. मीडिया के कई सारे लोग मेरे दोस्त हैं. मैं अपने प्रशंसकों से रूबरू होती रहती हूं और उनसे कुछ भी नहीं छिपाती. जब समय आएगा तो मैं शादी की खबर भी शेयर करूंगी.
नुसरत के साथ ही बंगाल की एक और सांसद चर्चा में हैं वो हैं मिमी चक्रवर्ती. मिमी के बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा- हम दोनों को पता था कि हम जीत जाएंगे. हम दोनों बहुत पॉजिटिव थे. हम दोनों ने बहुत मेहनत की. हमें भरोसा था कि हम जरूर जीतेंगे.
इससे पहले भी आजतक से नुसरत जहां ने बात की थी. अपनी तस्वीर वायरल होने को लेकर कहा था, 'लोग मेरे बारे में बातें कर रहे हैं जो अच्छा है. मैं उनका सम्मान करती हूं. मेरी नई भूमिका ने मुझे और जिम्मेदार बना दिया है. जब उनसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'ट्रोल्स मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं करते हैं.'