Advertisement

मनोरंजन

शादी के बाद नेहा का पहला गुडी पड़वा, क्वारनटीन में यूं किया सेलिब्रेट

aajtak.in
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने शादी के बाद पहला गुडी पड़वा सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर गुडी पड़वा की तस्वीर की है. फोटो में वो अपने पति शार्दुल सिंह बयास संग नजर आ रही हैं.

  • 2/8

फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- शादी के बाद पहला गुडी पड़वा मनाते हुए, और हां बिल्कुल क्ववारनटीन में.   stay safe everyone , pl stay home.. ani saglyanna gudi padwa chya anek shubheccha.

  • 3/8

फोटो में नेहा मराठी स्टाइल में तैयार हुई हैं. उन्होंने पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी हुई है. इस पूरे लुक में वो बहुत खूबसूरत नजर आईं.

Advertisement
  • 4/8


बता दें कि 5 जनवरी को नेहा पेंडसे ने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह बयास संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी काफी ग्रेंड तरीके से हुई थी.

  • 5/8


शादी के बाद उनके पति की पहली दो शादी और बच्चे की खबर ने जमकर सुर्ख‍ियां बटोरी. बाद में नेहा ने इन सब बातों पर सफाई भी दी.

  • 6/8

नेहा ने कहा था कि उन्हें पहले से ये सब पता है. शार्दुल ने उनसे कुछ नहीं छुपाया है.

Advertisement
  • 7/8

नेहा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वो मराठी स्टाइल में दुल्हन बनी थीं.

  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement