आज कल किसी मुद्दे पर अपनी राय रखनी हो तो ट्विवटर से बेहतरीन ऑप्शन दूसरा कोई दिखाई ही नही देता . यही कारण है कि हमारे बॉलीवुड सितारे ट्विटर पर काफी एक्टिव दिख जाते हैं. वो लगातार अपने फैंस के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में साल के एंड में ट्विवटर ने एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट में बताया गया है कि इस साल सबसे ज्यादा एक्टिव ट्विटर एकाउंट कौन से रहे हैं. अगर फिल्म एक्ट्रेस की बात की जाए तो सोनाक्षी सिन्हा ने सबसे ज्यादा ट्वीट किए हैं. दूसरे पायदान पर खड़ी हैं अनुष्का शर्मा और तीसरे नंबर पर नजर आ रही है लता मंगेश्कर. ट्वीट के मामले में प्रियंका चोपड़ा भी ज्यादा पीछे नहीं है. उनको ट्विटर ने चौथे स्थान पर रखा है.
सोनाक्षी सिन्हा
अगर सोनाक्षी सिन्हा की बात करें, तो वो ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी तस्वीरें तो शेयर करती ही रहती हैं, इसके अलावा कई बार अपने ओपिनियन भी ट्विटर पर देती हैं. अभी तक सोनाक्षी सिन्हा को ट्विटर पर 14.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
अनुष्का शर्मा
दूसरे नंबर पर काबिज है अनुष्का शर्मा. अनुष्का शर्मा भी ट्विटर काफी ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय ट्विटर के जरिए बताना नहीं भूलतीं. अभी हाल ही में हैदराबाद गैंगरेप के बाद भी अनुष्का ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. ये इस बात को दिखाता है कि अनुष्का शर्मा ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. अनुष्का को ट्विटर पर 20.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
लता मंगेशकर
भारत रत्न लता मंगेशकर तो ट्विटर पर हर चीज शेयर करती हैं. यही कारण है कि ट्विटर ने उन्हे तीसरे नंबर पर रखा है. अभी हाल ही में जब लता मंगेशकर अस्पताल से डिसर्चाज हुई थीं, तब भी उन्होंने ट्विटर के सहारे अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद अदा किया था. इस समय ट्विटर पर लता मंगेश्कर को 14 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की बात करें, तो वो ट्विटर का काफी इस्तेमाल करती हैं. ट्विटर ने उन्हे चौथे पायदान पर रखा है. वो हर छोटी बड़ी चीज ट्विटर पर शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. इस समय प्रियंका चोपड़ा को ट्विटर पर 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
अब अगर बॉलीवुड एक्टर की बात करें, तो हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन को नंबर 1 पर रखा गया है. दूसरे नंबर पर खिलाड़ी कुमार काबिज है. तीसरे नंबर पर सलमान खान है और चौथे स्थान पर शाहरुख खान को रखा गया है.
अमिताभ बच्चन
बिग बी ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. अपने घर के बाहर फैंस से मुलाकात से लेकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं अमिताभ बच्चन. अमिताभ बच्चन क्रिकेट के भी काफी शौकीन हैं जिसके चलते क्रिकेट की खबरों को उनके ट्विटर हैंडल पर काफी जगह मिलती है. इस समय अमिताभ को ट्विटर पर 39.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के अक्षय कुमार भी ट्विटर का काफी इस्तेमाल करते हैं. वो हर मुद्दे पर तो अपनी राय बेबाकी से रखते ही है इसके अलावा वो अपनी फिल्मों का प्रमोशन भी ट्विटर पर करते दिखाई दे जाते हैं. अक्षय कुमार को ट्विटर पर 33 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
सलमान खान
भाईजान भी ट्विटर का इस्तेमाल करने के शौकीन हैं. सलमान ट्विटर पर सब कुछ शेयर करते हैं. जरूरत पड़ने पर सलमान कई मुद्दों पर अपनी राय देते हुए भी नजर आते हैं. बता दें, इस समय सलमान खान को ट्विटर पर 38.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह भी ट्विटर पर एक्टिव दिख जाते हैं. वो नियमित रूप से कुछ ना कुछ ट्ववीट करते दिख जाते हैं . फैंस से ट्विटर के जरिए शाहरुख लगातार बात करते रहते हैं. इसी के चलते शाहरुख खान की ट्विटर पर अच्छी खासी अपील है. इस समय शाहरुख को 39.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.