सरोज खान ने अपने करियर में यूं तो कई एक्ट्रेसेज को डांस का हुनर सिखाया था. लेकिन मास्टर जी को धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित में अपनी बेस्ट स्टूडेंट नजर आई थीं. माधुरी और सरोज खान के बीच गुरु-शिष्या के अलावा दोस्ती का भी रिश्ता था.
माधुरी से पहले सरोज खान श्रीदेवी के साथ काम कर चुकी थीं. माधुरी दीक्षित संग काम करने के बाद ही सरोज खान की गिनती बॉलीवुड की बेस्ट कोरियोग्राफर्स में होने लगी थीं. माधुरी के साथ सरोज खान का ऐसा तालमेल बना कि दोनों ने कई सुपरहिट गाने दिए.
सरोज खान ने माधुरी दीक्षित के लिए जो गाने कोरियोग्राफ किए उनमें तम्मा तम्मा लोगे, धक धक करने लगा, डोला रे डोला, तबाह हो गए, एक दो तीन, हमको आजकल है इंतजार, चोली के पीछे, मार डाला, मेरा पिया घर आया, कहदो कि तुम शामिल हैं.
इत्तेफाक ही कहेंगे कि सरोज खान ने अपनी फेवरेट स्टूडेंट को ही आखिर बार कोरियोग्राफ किया था. सरोज खान ने 2019 में आई फिल्म कलंक के गाने तबाह हो गए को कोरियोग्राफ किया था. इसे माधुरी पर फिल्माया गया था.
सरोज खान को माधुरी के गाने डोला रे डोला के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अवाला माधुरी के लिए कोरियोग्राफ किए कई गानों के लिए सरोज खान को फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड मिला था.
माधुरी दीक्षित जिनकी अदाओं, डांस मूव्स की दुनिया दीवानी रही है, उसके पीछे अगर कोई है वो तो सरोज खान थीं. सरोज और माधुरी ने साथ में एक खूबसूरत सफर जिया है.
एक इंटरव्यू में माधुरी की तारीफ में सरोज खान ने कहा था- माधुरी किसी भी डांस स्टेप को आसानी से पकड़ लेती थी. हमारी साथ में पहली फिल्म उत्तर दक्षिण थी. वहां से हमारी जर्नी शुरू हुई थी और मैं माधुरी को डांस सिखा रही थी.
सरोज खान ने बताया था कि एक दो तीन गाना उनका सबसे फेवरेट रहा. उनके मुताबिक, इस गाने ने माधुरी को एक डांसर के तौर पर स्थापित किया था.
सरोज खान का कहना था कि माधुरी की स्माइल काफी चार्मिंग है. वो स्माइल किसी का भी धड़का सकती है. सरोज खान ने माधुरी को कहा था कि वे बिना जरूरत के ना मुस्कुराए, ऐसा करने से वे अपना चार्म खो देंगी. माधुरी ने अपने मास्टर जी की ये बात मानी थी.
माधुरी भी सरोज खान के निधन से सदमे में हैं. अपने मास्टर जी को खोने से माधुरी बेहद दुखी हैं. माधुरी ने सरोज खान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- अपने दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से मैं सदमे में हूं. मैं आपकी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी क्योंकि आपने ने ही मुझे मेरे डांसिंग टेलैंट को अच्छे से निखारने का मौका दिया था. इस दुनिया ने एक अद्भुत टैलेंट को खो दिया है. आपकी बहुत याद आएगी. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.