बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान की उम्र में 10 साल का अंतर है. दोनों की लव स्टोरी काफी मजेदार है लेकिन उससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि एक इंटरव्यू में करीना ने खुलाया किया था कि सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने को प्लान बना लिया था. वेलेंटाइन स्पेशल सीरीज में आज जानें, पटौदी के नवाब की लव स्टोरी...
शादी के बाद साल 2013 में vouge india को दिए गए इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि हम अपनी प्राइवेसी को लेकर इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि हमने अपनी फैमिली को धमकी दे दी थी कि अगर उनकी शादी मीडिया सर्कस बनी तो वो दोनों भाग जाएंगे.
इसके बाद करीना ने कहा कि जब हमने देखा कि लोग हमारी शादी के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जानना चाहते हैं तो फिर हमने अपनी रजिस्टर्ड शादी के तुरंत बाद ही मीडिया को घर की छत से हैलो किया था. हमे पता है प्रोटोकॉल कैसे फालो करना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मीडियो को इससे ज्यादा जानने की जरूरत थी.
साल 2012 में सैफ ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की थी. इनकी शादी बी टॉउन में काफी फेमस रही थी.
फिल्म 'टशन' से शुरू हुआ इन दोनों का प्यार इनकी फिल्म 'कुरबां' में इनके बीच के रोमांस को जाहिर कर गया.
एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्होंने सैफ को अपना लाइफ पार्टनर इसलिए चुना था क्योंकि वो एक सेल्फ डिपेंडेंट महिला की तरह रहना चाहती थीं और वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी. सैफ उनकी इस बात के लिए तैयार थे.
लंबी कोर्टशिप के बाद दोनों ने शादी की और दिसंबर 2016 में दोनों बेबी बॉय तैमूर के माता पिता बने.
अभी कुछ दिन पहले ही ये तीनों फैमिली वेकेशन मनाकर वापस देश लौटे हैं. तैमूर बी टाउन में सबसे क्यूट सेलेब्रिटी किड में से एक है.
सैफ और करीना के बीच का प्यार उनके बेबी बॉय के आ जाने के बाद से और भी बढ़ गया है.
PHOTOS: Instagram/Facebook