लोकसभा चुनाव के लिए लगभग सभी सीटों के परिणाम आ गए हैं. इस चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों ने देश की अलग अलग सीटों पर फ़िल्मी सितारों को भी चुनाव लड़ाया था. इनमें कई एक्टर और सिंगर शामिल रहे. सनी देओल, हेमा मालिनी और जया प्रदा, रवि किशन जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार तो थे ही कई जाने माने सिंगर भी थे. भोजपुरी, बांग्ला और कन्नड़ सिनेमा के भी कई सितारे मैदान में थे. कई सितारों ने जीत हासिल की लेकिन जिस इनमें एक ऐसा सितारा भी है जिसे लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतों की मार्जिन से चुनाव जीतकर सनी देओल, हेमा मालिनी और रवि किशन जैसे सुपरस्टार्स को पछाड़ दिया.
हंसराज हंस धीरे-धीरे वह भजन संगीत और सूफी म्यूजिक के भी पारंगत हो गए. हंसराज ने तमाम फिल्मों में भी गाने गाए. कच्चे धागे में नुसरत फतेह अली खान के साथ भी काम किया है.
हंस, अमेरिका की वाशिंगटन डीसी यूनिवर्सिटी में सम्मानित प्रोफेसर रहे हैं. इसके अलावा वह सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में भी संगीत पढ़ा चुके हैं.
हंस के राजनीतिक सफर की बात करें तो यह शुरू हुआ साल 2009 में. इसी साल में उन्होंने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल जॉइन कर लिया था. वह जालंधर से चुनाव भी लड़े थे.
साल 2014 में उन्होंने 18 दिसंबर के दिन इस्तीफा दे दिया, और फरवरी 2016 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जॉइन कर ली.