Advertisement

मनोरंजन

जब महाभारत के दुर्योधन से नफरत करने लगे थे लोग, खाना परोसने से किया था मना

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 1/6

जब से देश में लॉकडाउन लगा है, दो चीजों की चर्चा काफी तेज हो गई है. एक है रामायण तो दूसरी है महाभारत. इस समय ये दोनों शो दूरदर्शन पर प्रसारित किए जा रहे हैं. बी आर चोपड़ा की महाभारत को इतने सालों बाद भी लोग वही प्यार दे रहे हैं. उनको अभी भी नितीश भारद्वाज को देख कृष्ण तो पुनीत इस्सर को देख दुर्योधन याद आते हैं.

  • 2/6

महाभारत में दुर्योधन का किरदार था ही कुछ ऐसा. पुनीत इस्सर ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया था कि उस रोल में वो ही दर्शकों के दिल में बस गए. उनकी मेहनत उस शो में हर किसी ने महसूस की थी.

  • 3/6

पुनीत इस्सर ने दुर्योधन को ऐसे निभाया था कि लोगों ने उनको सिर्फ उस किरदार के रूप में ही याद रखा. खुद पुनीत ने एक बार बताया था कि शूटिंग के समय एक महिला ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि वो पांडवों को पांच गांव दे दें.

Advertisement
  • 4/6

इसी तरह एक किस्से को याद करते हुए पुनीत इस्सर ने बताया था कि उन्हें मेहमान की तरह खाने पर बुलाया गया लेकिन खाना नहीं परोसा गया. वो कहते हैं- एक बार मारवाड़ी उद्योगपति ने उन्हें, अर्जुन और रूपा गांगुली के संग भोजन पर बुलाया था. लेकिन वहां उन्हें भोजन दिया ही नहीं गया.

  • 5/6

जब पुनीत ने इस व्यवहार के बारे में एक महिला से पूछा तो उन्होंने गुस्से में कह दिया कि तुम ने पांडवों के साथ बहुत बुरा किया. अब पुनीत इस्सर के ये किस्से बताते हैं कि किस कदर लोग दुर्योधन और बी आर चोपड़ा की महाभारत से प्रभावित हो गए थे.

  • 6/6

वैसे पुनीत इस्सर ने इतने सालों बाद भी अपनी फिटनेस कायम रखी है. वो अब सीरियल तो नहीं लेकिन प्ले में काम करते जरूर दिख जाते हैं. वो रावण से लेकर जरासंध तक का किरदार निभाते हैं.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement