37 साल के एक्टर कुशल पंजाबी की सुसाइड कर अपनी जान दे दी. उनकी मौत की खबर ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. शनिवार को कुशल का अंतिम संस्कार होगा. उनकी पत्नी आज रात को फ्रांस से आ रही हैं. बेस्ट फ्रेंड चेतन हंसराज कुशल की मौत से काफी दुखी हैं. चेतन ही अकेले इंसान हैं जो कुशल के मां-पापा संग आखिरी वक्त में एक्टर के घर गए थे.
स्पॉटबॉय से बातचीत में चेतन ने भारी गले के साथ कल की शॉकिंग घटना के बारे में बताया है. चेतन ने कहा- 'कुशल के पापा ने मुझे शाम 3 बजे कॉल किया था. उन्होंने मुझसे पूछा क्या मेरी कुशल से कोई बात हुई है. क्योंकि वो कुशल से कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रहे थे.'
'मैंने कुशल के और दोस्तों को बहुत कॉल किए लेकिन किसी की भी कुशल से बातचीत नहीं हुई. कुशल के पापा शाम को उसके घर भी गए थे लेकिन कुशल का घर बंद था तो उन्हें लगा कि वहां कोई नहीं हैं तो वो वापस आ गए.'
चेतन ने कहा- '6-7 घंटे बाद कुशल के पापा ने मुझे दोबारा कॉल किया. उन्होंने बेटा ऐसा कभी नहीं हुआ कि वो इतने समय तक अनरीचेबल रहे. इसके बाद हम चाबी बनाने वाले को लेकर कुशल के घर गए. हमने कुशल का घर खोला. ये रात 11 बजे की बात है.'
'हम घर के अंदर गए और देखा कि कुशल की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी. हमने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन कुशल का शरीर ठंडा पड़ गया था. तो हमें समझ आया कि कुशल को मरे हुए काफी समय हो गया है.'
बकौल चेतन, 'वो इतना स्ट्रॉन्ग और फुल ऑफ लाइफ लड़का था. किसी ने भी ये उम्मीद
नहीं की थी कि वो ऐसा करेगा. मैं जब इस बारे में सोच रहा था तो मेरी बॉडी
कांप रही थी.'
आगे चेतन ने कहा- 'कुशल कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को
लेकर ज्यादा डीटेल नहीं देता था.'
'मुझे पता था कि उसकी लाइफ में कुछ गलत चल रहा है लेकिन ऐसा नहीं पता था कि वो इस तरह का स्टेप ले लेगा. मुझे अभी भी लग रहा है कि कोई फिल्म चल रही है. मेरा दिमाग अभी भी कह रहा है कि ये रियल नहीं है.'