कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इंस्टा पर अपने हैंगआउट की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें श्रद्धा के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं. श्रद्धा ने बताया कि वे 4 महीने बाद समंदर किनारे सैर सपाटे के लिए गईं.
तस्वीरों में श्रद्धा आर्या के साथ उनकी दो और फ्रेंड्स नजर आ रही हैं. तीनों ने ही मास्क पहना हुआ है. सभी बीच पर फन करने आए हैं.
इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- 4 महीने बाद अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ बीच पर एक खूबसूरत शाम बिताई. ऐसा महसूस हुआ कि मैं फिर से सांस ले सकती हूं.
''हे भगवान हमारी शरीर, दिमाग और आत्मा की सारी बीमारियों को खत्म कर दो. काश हम जल्दी ही इससे छुटकारा पा लें, काश हम हंसे और जिएं.''
जिस दौरान श्रद्धा बीच आउटिंग पर थीं, तभी वहां हल्की फुल्की बारिश भी होने लगी थी. इसलिए तस्वीरों में श्रद्धा छाता लिए नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में श्रद्धा काफी एक्साइटिंग दिख रही हैं. वे मास्क लगाए समंदर किनारे मस्ती करती दिखीं. ब्लू कलर के आउटफिट में श्रद्धा गॉर्जियस दिखीं.
श्रद्धा ने आउटफिट से मैचिंग कलर का मास्क भी पहना हुआ है. उन्होंने हाथ में छाता पकड़ा हुआ है. उनकी ये कैंडिंड फोटोज फैंस के बीच वायरल है.
श्रद्धा ने अपनी दोस्तों संग भी पोज दिए. श्रद्धा की इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. उन्हें एक्ट्रेस का स्टनिंग अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आ रही हैं. शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग शुरू हो गई है. ये शो टीआरपी में टॉप-5 में शुमार रहता है.
PHOTOS: INSTAGRAM