Advertisement

मनोरंजन

बंद होगा कपिल शर्मा का नया शो? चैनल ने बुलाई मीटिंग

ऋचा मिश्रा
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • 1/9

कप‍िल शर्मा का नाम इन दिनों कॉमेडी के साथ कई विवादों से भी घिर गया है. हाल में शुरू हुए नए शो द फैमिली टाइम विद कप‍िल की शुरुआत काफी धीमी रही. इसे देखने के बाद दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था. लेकिन सबसे बड़ी बात कि इस शो के तीन एपिसोड ऑनएयर होने के बाद चौथा एपिसोड शनिवार रात टेलीकास्ट नहीं हुआ.

  • 2/9

शो टेलीकास्ट नहीं होने की वजह पड़ताल करने पर पता चला कि नए एपिसोड की शूटिंग नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप‍िल अपने ट्विटर वॉर में बिजी हैं.

  • 3/9

कॉमेडियन ने रानी मुखर्जी का शूट कैंसिल करने के बाद प्रोड्क्शन हाउस से कोई कनेक्शन नहीं रखा है.

Advertisement
  • 4/9

डीएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले पर द फैमिली टाइम विद कप‍िल शो के प्रोड्यूसर कप‍िल से नए शो पर मीटिंग करने वाले हैं.  ये मीटिंग कप‍िल के नए शो के फ्यूचर को लेकर होनी है.

  • 5/9

हाल ही में जर्नलिस्ट और एक्स गर्लफ्रेंड के खिलाफ कपिल ने एफआईदर्ज कराई है.

  • 6/9

पिछले दिनों कप‍िल शर्मा ने जर्नलिस्ट को आपत्त‍िजनक ट्वीट भी किए थे. यहीं नहीं कॉमेडी किंग का एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें कप‍िल गालियां देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/9

कप‍िल के इन ट्वीट पर उनकी को स्टार नेहा का कहना है कि हां, वो ट्वीट्स आपत्तिजनक थे लेकिन उनके पीछे की कहानी कोई नहीं जानता है कि वो सच हैं या किसी ने किसी मकसद से किए थे. हम हमेशा किसी रिऐक्शन पर ही ध्यान देते हैं लेकिन कभी उसके कारण पर ध्यान नहीं देते हैं. हर कोई उस इंसान पर उंगली उठा रहा है लेकिन कोई उसकी वजह नहीं समझना चाहता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

  • 8/9

वहीं कपिल के रवैये पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति का कहना है कि कप‍िल की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते हैं.

  • 9/9

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement