Advertisement

मनोरंजन

कंगना रनौत के घर हुई ऐसी पूजा कि डर गया था ब्वॉयफ्रेंड

aajtak.in
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • 1/5

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसस में शुमार कंगना रनौत का ज्योतिष और पूजा पाठ में गहरा विश्वास है. वो अक्सर अपने गृहनगर जाकर ज्योतिषीय सलाह लेती रहती हैं. कंगना का घर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां उनके ज्योतिषीय गुरु रहते हैं. गुरु से उनकी मुलाकात सुर्ख‍ियों में रहीं है. मुंबई में भी उनके ज्योतिषी कॉन्टेक्ट बताए जाते हैं. उन पर काला जादू करने का आरोप भी लग चुका है.

  • 2/5

पूजा पाठ में भरोसा करने वाली कंगना के ऊपर उनके एक्स ने काला जादू करने का आरोप लगाया था. अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि वो काला जादू जानती हैं. अपने पंडित के हवाले से अध्ययन ने कहा था, कंगना काले जादू के लिए उनके खाने में अपना अशुद्ध खून मिलाती थीं. अध्ययन, एक्टर शेखर सुमन के बेटे हैं. कंगना के साथ वो कई दिनों तक रिलेशन में रहे. उन्होंने कंगना के साथ राज-2 में भी काम किया था.

  • 3/5

हाल ही में कंगना के खुलासों के बाद अध्ययन ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया कि कंगना उन्हें मारती-पीटती थीं. उन्होंने कहा था, 'एक बार कंगना के साथ मैं एक ज्योतिषी के पास गया. ज्योतिषी ने कहा, मेरा वक्त अच्छा नहीं चल रहा है. पूजा करनी होगी.'

Advertisement
  • 4/5

अध्ययन के मुताबिक़ एक रात ज्योतिषी ने मुझे पूजा करने के लिए कंगना के घर बुलाया. 12 बजे रात में पूजा शुरू हुई. पूजा के दौरान कंगना के गेस्ट रूम को काले कपड़ों से ढंका गया था. पूजा में बहुत डरावनी चीजें रखी थीं. मुझे कुछ मंत्र पढ़ने को कहा गया. बाहर से दरवाजा बंद था. मैं डर गया था. डर की वजह से मैंने मंत्र नहीं पढ़े और बाहर निकल कर बोला कि मैंने मंत्र पढ़ लिए.

  • 5/5

अध्ययन के मुताबिक़ कंगना के एक तांत्रिक ने मुझे श्मशान जाकर कुछ चीजें फेकने को कहा था. हालांकि डर की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पाया. बाद में मेरे एक टैरो रीडर ने बताया कि मुझपर किसी पहाड़ी लड़की के काले जादू का असर है. मेरे संपर्क में सिर्फ कंगना ही पहाड़ी लड़की थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement