कंगना रनौत की फिल्म सिमरन इस हफ्ते शुक्रवार को रिलीज होने जा रही
है. फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने कई इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल लाइफ को
लेकर अहम खुलासे किए हैं. इस बीच उन्होंने खुद से जुड़े उन चुनिंदा सवालों
के जवाब भी दिए, जिन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है. सवाल
उनकी पढ़ाई, शादी, ड्रिंक-स्मोक जैसे पर्सनल थे. कंगना ने द क्विंट के लिए
गूगल्ड सवालों का जवाब दिया. उन्होंने ये भी बताया कि वो किससे शादी करने
जा रही हैं.
कंगना किससे शादी करने वाली हैं. कंगना ने इसका जवाब दिया अपने हसबैंड से.
कंगना फिल्म के लिए कितना फीस लेती हैं. इसका जवाब था- जितना मुझे फिल्म के लिए मिलता है.
कंगना के हेयरस्टाइल का नाम क्या है. कंगना ने बताया- कोई इसे नूडल कहता है तो कोई कर्ली.
कंगना का इंग्लिश टीचर कौन है? कंगना ने कहा- यह दिलचस्प है. उनका नाम पूजा अशर है. जो इस भाषा में स्ट्रगल कर रहे हैं, वो उन्हें कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.
क्या कंगना ड्रिंक और स्मोक करती हैं? कंगना ने कहा मैं यह सब पहले किया करती थी. पर अब नहीं.
कंगना का फोन नंबर क्या है? कंगना ने कहा- मैं अपना नंबर नहीं दे सकती. लेकिन एक मुझे प्रैंक कॉल करता था. मैं उसका नंबर सबको देना चाहती थी. लेकिन अब मुझे उसका नंबर याद नहीं.
कंगना को विवाद क्यों पसंद हैं? कंगना ने कहा क्योंकि मैं विवादास्पद हूं.
कौन झूठ बोल रहा है? कंगना या रितिक? कंगना ने कहा- आप जवाब जानते हैं.
क्या कंगना ब्लैक मैजिक जानती हैं? इस पर कंगना ने कहा- मैं मैजिक जानती हूं और मैं ब्राउन हूं. तो आप कह सकते हैं कि मैं ब्राउन मैजिक जानती हूं.
क्या कंगना को खाना बनाना आता है? कंगना ने कहा- मैं बना सकती हूं लेकिन खून निकाले बिना नहीं.
कंगना अपनी फिल्म के रिलीज पहले क्यों पुरानी बातें सामने लाती हैं? कंगना ने कहा क्योंकि ये रिलीज है इसलिए मेरे इमोशंस भी रिलीज होते हैं.