Advertisement

मनोरंजन

जानें, सिलेब्स से क्या गिफ्ट मिलने वाला है जस्टिन बीबर को

aajtak.in
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • 1/9

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट 10 मई को मुंबई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में है. बीबर के भारत आने से भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं. बीबर के फैंस में कई सिलेब्स भी शामिल हैं. कई सिलेब्स बीबर को अपनी तरफ से गिफ्ट देने वाले हैं.

  • 2/9

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं और वो बीबर की बहुत बड़ी फैन हैं. रिद्धिमा, बीबर और उनकी मां को प्लेटनिम और सोने के ऊपर रूबी और मारकीज हीरा जड़ा माला गिफ्ट करने वाली हैं.

  • 3/9

 सरोद वादक अमजद अली खान ऑटोग्राफ वाला सरोद बीबर को गिफ्ट करेंगे, जिसे बीबर ट्रैवल करते समय कैरी कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/9

डिजाइनर रोहित बल ने बीबर के लिए मखमली कॉटन जैकेट तैयार किया है.

  • 5/9

डिजाइनर अनामिका खन्ना ने बीबर की मम्मी पैट्रिशिया मैलेट के लिए चंदेरी सिल्क से बना जैकेट तैयार किया है.

  • 6/9

डिजाइनर वरुण बहल तबला और सितार बीबर को गिफ्ट करेंगे. यह वाद्ययंत्र सिल्क और मेटेलिक गोल्ड से सजाया गया है.

Advertisement
  • 7/9

मानव गंगवानी बीबर को शूज और कैप गिफ्ट करेंगे.

  • 8/9

डिजाइनर कृष्णा मेहता ने बीबर के लिए इंडो-वेस्टर्न स्टाइल की फॉर्मल शर्ट तैयार की है.

  • 9/9

डिजाइनर अमित अग्रवाल बीबर को खादी से बनी जैकेट देंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement