बॉलीवुड फिल्मों में जल्द एक और एक्टर किड नजर आने वाला है. ये हैं मशहूर कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर के बेटे जेसी लीवर. वे इस समय अपनी आकर्षक बॉडी के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी 6 पैक एब्स बॉडी बनाई है. शर्टलेस होकर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
बता दें कि जेसी जब 12 साल के थे, तब उन्हें गले में ट्यूमर हो गया था. उनका ट्यूमर इतना बढ़ गया था कि उसने कैंसर का रूप ले लिया था. सालों विदेश में चले इलाज के बाद जेसी ठीक हुए थे. इस दौरान जॉनी लीवर काफी परेशानी में रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने अपनी स्कूलिंग तो पूरी की, लेकिन 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. बाद में बहन जैमी से प्रेरित होकर पापा जॉनी के समझाने पर उन्होंने जेसी ने वापस से पढ़ाई शुरू की और लंदन से ह्यूमन रिसोर्सेस में मास्टर डिग्री ली.
जेसी एक्टर और म्यूजिशियन के साथ एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने शुरुआती दौर में बतौर कॉमेडियन कुछ शो किए हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
जेसी का एक म्यूजिक ग्रुप भी है जिसके साथ वो कई शो कर चुके हैं.
अब वे अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. जेसी पहले मोटे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वे लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं. अब जबरदस्त फिट हो गए हैं.
जब जेसी ने कॉलेज लेवल पर कुछ शोज में इमोशनल रोल्स किए तो उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले.
उन्होंने कॉमेडी छोड़ और अब सिर्फ सीरियस एक्टिंग और म्यूजिक पर ध्यान देना शुरू किया है.
27 साल के म्यूजिशियन जेसी को फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए हैं, लेकिन वो एक अच्छे रोल के इंतजार में हैं.
उनका कहना है कि जब तक उन्हें कोई शानदार रोल नहीं मिलेगा, वो फिल्मों में नहीं आएंगे.