मुंबई के ओबेरॉय स्प्रिंग्स में एक 11 साल की बच्ची को कोरोना होने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है. इसके चलते फिल्म जब वी मेट के डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी एक्स वाइड प्रीति अली संग रहने लगे हैं.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक इम्तियाज और प्रीति लॉकडाउन के इन दिनों में साथ रह रहे हैं. ये दोनों 2012 में एक दूसरे से अलग हो गए थे.
खबर ये भी है कि इम्तियाज इस समय अपने परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं और इसलिए उन्होंने अपनी बेटी ईदा अली को भी अमेरिका से भारत वापस बुला लिया था. ईदा मार्च में भारत आई थीं और अभी अपने माता-पिता संग ही रह रही हैं.
ईदा, 19 साल की हैं और अमेरिका में पढ़ाई करती हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें मुंबई वापस बुलाया गया और अब इम्तियाज और प्रीति साथ मिलकर उनकी देखभाल कर रहे हैं.
बता दें कि इम्तियाज अली और प्रीति अली ने साल 1995 में शादी की थी. साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद इम्तियाज के किसी और को डेट करने की खबरें भी सामने आई थीं.
बात करें सेलेब्रिटी कपल्स की तो ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी एक ही घर में रह रहे हैं. लॉकडाउन के समय में सभी बॉलीवुड कपल्स परिवार के साथ रहना और बच्चों की साथ मिलकर देखभाल करना चाहते हैं.