Advertisement

मनोरंजन

'तुम ज्यादा सुंदर नहीं', ये कहकर इरफान की ऑनस्क्रीन बेटी को किया था रिजेक्ट

aajtak.in
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • 1/10

लंबी बीमारी से जूझने के बाद इरफान खान फाइनली सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक की तैयारी में हैं. इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडिया 13 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में इरफान के अलावा करीना कपूर खान भी नजर आएंगी, लेकिन लीड रोल में राधिका मदान होंगी.

  • 2/10

राधिका मदान फिल्म में इरफान खान की बेटी का किरदार निभाएंगी. राधिका इंडस्ट्री में नया नाम हैं, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शक राधिका की एक्टिंग के फैन हो गए हैं.

  • 3/10

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि उन्हें सुंदर नहीं होने की बात कहकर एक डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था. राधिका ने बताया, 'मुझे कास्टिंग के लिए बुलाया गया और कहा गया कि मैं ज्यादा सुंदर नहीं हूं.'

Advertisement
  • 4/10

राधिका मदान ने कहा, 'डायरेक्टर को मेरी एक्टिंग तो काफी पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे ज्यादा सुंदर होना चाहिए था. यह बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस था. सबकुछ अच्छा हो रहा था, लेकिन जब सब हो गया तो उन्होंने कहा कि तुम ज्यादा अच्छी नहीं हो.'

  • 5/10

एक्ट्रेस ने बताया, 'मैंने कहा कि कैरेक्टर की स्टाइलिंग हो जाएगी. इसमें मैं क्या कर सकती हूं? मैं मुंबई से नहीं हूं और मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और तर्क सुनकर मैं दंग रह गई थी.'

  • 6/10

फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर राधिका ने कहा, 'मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुई हूं. मुझे किसी प्रोड्यूसर ने कहा कि मैंने ये वाला रोल इस एक्टर की बेटी को दे दिया है. मैं वो प्रोजेक्ट चाहती थी मैंने उन्हें कहा कि आप एक बार मेरा ऑडिशन तो लीजिए.'

Advertisement
  • 7/10

राधिना ने आगे बताया, 'मैंने प्रोड्यूसर से कभी ये नहीं कहा कि आप मुझे लो, मैंने कहा आप मेरा ऑडिशन लो. वो तैयार हुए और उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया. मुझे वो रोल मिल गया. फिर मुझे लगा कि अब चीजें बदल रही हैं.'

  • 8/10

राधिका आगे बोलीं, 'चलो आपको पता तो होता है कि ये प्रोड्यूसर इसकी बेटी को लेगा. हर किसी ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर का ऑडिशन दिया था. मैंने भी दिया था. मुझे नहीं मिला तो क्या मैं घर पर आकर बैठ जाती.'

  • 9/10

स्टूडेंट ऑफ ईयर के ऑडिशन में रिजेक्ट होने की कहानी पर उन्होंने कहा, 'मैंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के ऑडिशन से रिजेक्ट होने के बाद आसपास हो रही चीजों का ध्यान रखा. मैं पटाखा का ऑडिशन देने गई और सलेक्ट भी हुई. मैंने चार हिस्सों में ऑडिशन दिया था जो काफी मुश्किल था.'

Advertisement
  • 10/10

फोटो- Radhika Madan_Official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement