अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज भी अपनी तस्वीरें शेयर करने में पीछे नहीं रहे. ये करण सिंह ग्रोवर के साथ्र बिपाशा बसु हैं. बिपाशा वैसे भी योग को प्रमोट करती रही हैं और पति करण के साथ यह तस्वीर देखकर तो लगता है कि ये दोनों 'कपल योगा' के एंबेसेडर बन सकते हैं!
इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा - सब कुछ तुम्हीं से सीख रही हूं@iamksgofficial शानदार हैं. तुम मुझे उड़ने देते हो और कुछ कर दिखाने का जज्बा भी सिखाते हो . Repost @iamksgofficial (@get_repost) ・・・ Rise. #loveyourself #yogimonkey'
इस तस्वीर के साथ ही बिपाशा ने ये कैप्शन भी डाला-'योगा एक जिंदगी है - ये एक शानदार सफर है किसी को चीज को पकड़े रखना और फिर छोड़ देना ❤️ ये मैजिकल है❤️ बस कोशिश करते रहिए , हम भी कोशिश कर रहे हैं. Happy #internationalyogaday 🙏 #loveyourself #yogimonkey'.
शिल्पा शेट्टी ने योगा दिवस पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बकासन करती नजर आ रही हैं. बैलेंस बनाने वाले इस मुश्किल आसन को शिल्पा ने आसानी से करके सभी को चौंका दिया. इस वीडियो के साथ ही उन्होंने ये कैप्शन भी डाला- 'बकासन, इसमें बहुत मेहनत चहिए और मैं खुश हूं कि आखिरकार हम सफल हुए...सभी को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की शुभकांमनाए. हम जितनी मेहनत करते है उतने ही सफल होते हैं.😬🙏 इसलिए कभी हार ना माने. #WorldYogaDay #swastrahomastraho #TheArtOfBalance'.
करीना ने भी प्रेग्नेंसी के बाद अपना वजन योगा आसन से ही कम किया है. वह जब जीरो साइज हुई थीं, तब भी इसका क्रेडिट वह योग को ही देती थीं. करीना को खासतौर पर सूर्य नमस्कार करना पसंद है.
मलाइका अरोड़ा भी ने भी इस अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में पूरी तरह पार्टिसिपेट किया. उन्होंने मरीन ड्राइव पर जाकर एक मास योगा कैम्पेन में भाग लिया. वहां उन्होंने तरह तरह के आसन करके दिखाए. साथ ही इस योगा दिवस पर उन्होंने अपनी एक पिक्चर शेयर की और उसपर कैप्शन डाला-'सकारात्मकता को अपनाएं और नकारात्मकता को ठुकराएं 🙏. Happy international yoga day ...मेरी फैवरेट योगिनी के साथ@anshukayoga #IDYwithReebok'.
इस योगा दिवस पर कंगना ने भी अपनी योगा करते हुए पिक्चर्स शेयर कीं, साथ ही उन पर लिखा-'#KanganaRanaut अलग अलग योगआसन करते हुए ! #InternationalYogaDay'.
#KanganaRanaut सभी को योगा करने वालों को योगा दिवस की बहुत बहुत बधाई . #InternationalYogaDay!
बता दें इस बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन भी योगा करके ही अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं. यहां अमिताभ बच्चन ध्यान मुद्रा में बैठे हैं.
जूही चावला-'योगा का असल मतलब है कुछ बचे हुए को अनगिनत से मिलाना. - Sadhguru #InternationalYogaDay'.
पूनम पांडे-'एक योगा की तस्वीर आप सब के लिए.#InternationalYogaDay 💋'.
सुनील शेट्टी ने भी इंटरनेशनल योगा डे मनाया. इस मौके पर उनकी ये तस्वीर सामने आई.