टीवी एक्ट्रेस राखी विजान पिछले ढाई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं. साल 1993 में दूरदर्शन पर आने वाले टीवी शो देख भाई देख से राखी ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इस शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस जी टीवी के सीरियल हम पांच में आईं. ये भी सुपरहिट रहा और उनके कैरेक्टर स्वीटी को खूब पसंद किया गया.
हम पांच सीरियल लॉकडाउन की वजह से फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. इसी के साथ सीरियल के किरदारों के बारे में चर्चाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. शो में स्वीटी का रोल करने वाली राखी विजान ने यूं तो कई सारे रोल प्ले किए मगर उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा. वे कुछ समय तक छोटे पर्दे से दूर हो गईं.
बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि राखी विजान की शादी रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से हुई थी. मगर ये शादी सफल नहीं हो पाई. साल 2004 में राखी ने राजीव टंडन से शादी की थी और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया था.
हालांकि राखी इस बात को लेकर काफी पर्सनल हैं और वे अपनी अनसक्सेसफुल मैरिज के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करतीं. वे अधिकतर इंटरव्यूज में इस बात को टाल जाती हैं.
उन्होंने ज्यादा गहराई में ना जाकर बस इतना कहा था कि उनके और राजीव के बीच में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था. दोनों के व्यूज एकदम मेल नहीं खाते थे. पहले तो राखी ने रिश्ते को थोड़ा वक्त दिया कि शायद सुधरे, मगर जब नहीं सुधरा तो इसे खत्म करना ही सही समझा.
उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें इस बात की सलाह दी थी कि उन्हें ये शादी खत्म कर देनी चाहिए. राखी के मुताबिक उनके पिता ये जानते थे कि राखी के जीवन में क्या घटित हो रहा है. राखी ने ये भी कहा कि वे बस अपने पिता की ही बात मानती हैं.
बावजूद तलाक के राखी विजान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी आशावादी रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि इस परिस्थिति का सामना करना उनके लिए कितना कठिन था तो उन्होंने कहा- ये इतना भी मुश्किल नहीं था. मेरे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं. मैं पत्थर के समान हूं.