लॉकडाउन में हिना खान ने खुद को और अपनी फैमिली को पूरा टाइम दिया. लेकिन इस बीच वे अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से तीन महीने तक नहीं मिल पाईं. अब जब लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिली है तो लगता है उनकी मुलाकात रॉकी से हुई है. हिना ने रॉकी संग एक फोटो साझा की है.
हिना के अलावा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. हालांकि ये तस्वीर उनके मुलाकात की है, ये कंफर्म नहीं है. पर दोनों को एक साथ देखकर उनके फैंस जरूर खुश हैं.
इससे पहले भी हिना ने रॉकी के साथ एक मजेदार तस्वीर साझा की थी. इसमें दोनों दो चोटी बनाए और पाउट किए नजर आ रहे थे. दोनों ने अब तक एक-दूसरे से मिलने की बात पर कुछ कहा नहीं है.
लॉकडाउन के दौरान हिना अपने परिवार के साथ थीं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आईं. आए दिन वे अपनी वर्कआउट वीडियोज और खूबसूरत फोटोज साझा कर फैंस संग कनेक्टेड रहती थीं.
रमजान के वक्त भी वे फोटोज पोस्ट करती दिखीं. वे नो मेकअप लुक और सेहरी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती थीं.
वहीं इन दिनों हिना का बचपना उनकी फोटोज में देखने को मिल रहा है. नाइट ड्रेस पहने हिना ने सभी फैंस को गुडनाइट कहा था. इसमें वे बच्चों जैसी फेस बनाती और अपने सॉफ्ट टॉय को पुचकारती नजर आईं.
इससे पहले उन्होंने एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी जिसमें वे बारिश में छतरी लिए दिखीं. पोल्का डॉट्स वाले शॉर्ट ड्रेस और पोनी टेली में वे बबली गर्ल से कम नहीं लगीं.
बता दें हिना हाल ही में लॉकडाउन के बाद पहली बार काम के सिलसिले में बाहर निकलीं. इसका उन्होंने अनुभव पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे सेफ फील नहीं कर पा रही हैं.
हिना खान डबिंग के कामकाज के लिए बाहर निकली थीं और कहा कि मैं काफी डर रही थी. उन्होंने फोटो शेयर कर दिखाया कि वे अपने साथ गर्म पानी की बॉटल, सैनेटाइजर लेकर निकली थीं.