एंटरटेनमेंट की दुनिया में अगर देखा जाए तो कमाई का कोई छोर नहीं है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, स्टार्स करोड़ों ही नहीं अरबों-खरबों में कमाई करते हैं. लेकिन आज हम बॉलीवुड या हॉलीवुड नहीं बल्कि चीन के उन सेलिब्रिटीज के बारे में बात करेंगे जो चीन की फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसमें जैकी चैन ही नहीं बल्कि चीनी एक्ट्रेस फैन बिंगबिंग का नाम भी है.
टॉप-10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स इन चाइना में जैकी चैन का नाम सरप्राइजिंग नहीं है. उनका नाम कई बार चीन की सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार के तौर पर आ चुका है. वे फोर्ब्स की टॉप रैंक्ड एशियन सेलिब्रिटी ग्लोबल लिस्ट में भी हैं.
2017 के फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक जैकी चैन की प्रति फिल्म इनकम 80 मिलियन युवान (चीन की करेन्सी) है. 80 मिलियन युवान को अगर भारतीय मुद्रा में गिने तो यह लगभग 85 करोड़ रुपये होंगे. अगर जैकी एक फिल्म की इतनी रकम लेते हैं, तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि उनकी एनुअल इनकम कई सौ करोड़ों में होती होगी.
वहीं एक्ट्रेसेज की लिस्ट में फैन बिंगबिंग का नाम 2017 के फोर्ब्स टॉप-5 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी इन चाइना में शामिल था. उस वक्त उनकी कुल कमाई 300 मिलियन युवान यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 300 करोड़ रुपये थी.
फैन बिंगबिंग ने फिल्म सेल फोन, द मैट्रीमोनी, बुद्धा माउंटेन, डबल एक्पोजर, एवर सिंस वी लव, स्किपट्रेस जैसी चीनी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. इसके अलावा उन्हें मोस्ट इन्फ्लुएंशियल चाइनीज एक्ट्रेस ओवरसीज का भी सम्मान मिला है.
चीनी सिंगर और एक्टर लू हान का नाम भी टॉप-5 सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. 2017 में फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल कमाई 210 मिलियन युवान थी जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 200 करोड़ है.
लू हान मूल रुप से साउथ कोरिया के हैं. उन्होंने 20 वन्स अगेन, द विटनेस, टाइम रेडर्स जैसी कई बॉक्स ऑफिस हिट्स दिए हैं. वे टेलीविजन सीरीज 'फाइटर ऑफ द डेस्टिनी' में एक्टिंग भी करते नजर आए थे.
यांग यांग चीनी एक्टर हैं. इस एक्टर की कमाई भी करोड़ों में है. 2017 फोर्ब्स लिस्ट में इनकी एनुअल इनकम 240 मिलियन युवान बताई गई थी. यह रकम भारतीय मुद्रा के मुताबिक लगभग 250 करोड़ रुपये है.