Advertisement

मनोरंजन

कपिल से सुमीत तक, वो एक्टर्स जो पहली बार मना रहे हैं फादर्स डे

aajtak.in
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 1/5

साल 2020 वैसे तो कई मायनों में अच्छा नहीं कहा जा सकता है. एक तरफ कोरोना वयारस से जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज अभिनेताओं ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं जिनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. ऐसे कई कलाकार हैं जो इस साल पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. आइए आपको उनके बारे में बताएं-

कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस साल पहली बार अपनी बेटी संग फादर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. कपिल ने गिन्नी चतरथ से शादी की थी और दोनों को पिछले साल दिसंबर को एक बेटी हुई. कपिल और गिन्नी ने अपनी बेटी का नाम अनायरा रखा है.

  • 2/5

रुसलान मुमताज

बालिका वधू फेम एक्टर रुसलान मुमताज इसी साल पिता बने हैं. रुसलान और उनकी पत्नी निराली के घर एक बेटे ने दस्तक दी थी. उनकी जिंदगी में बेबी बॉय खुशियां लेकर आया था. रुसलान ने अपने बेटे का नाम रियान रखा है. अब क्योंकि उनके बेटे का जन्म कोरोना महामारी के बीच हुआ है, ऐसे में रुसलान को भी लगता है कि उनका बेटा इस दुनिया को अब ज्यादा खूबसूरत बनाएगा और दूसरों की जिदंगी में खुशियां बिखेरेगा.

  • 3/5

करण पटेल

ये है मोहब्बतें फेम एक्टर करण पटेल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मेहर संग कई फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में करण पटेल को पिता बनने की खुशी मिली थी. अब एक्टर इस साल पहली बार अपनी बेटी के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

गौतम गुप्ता

एक्टर गौतम गुप्ता को इसी साल अप्रैल में पिता बनने की खुशी मिली थी. एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने एक बेटी को जन्म दिया था. गोतम ने अपनी बेटी संग ज्यादा फोटोज इस समय शेयर नहीं की है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनाक्या रखा है.


  • 5/5

सुमीत व्यास

एक्टर सुमीत व्यास भी पहली बार अपने बेटे संग फादर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर तो ज्यादा सक्रिय नहीं है, लेकिन इंस्टा स्टोरी पर उनके बेटे की कुछ फोटोज देखने को मिली हैं. सुमीत ने एकता कॉल संग शादी की है.

(Photos- INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement