बॉलीवुड प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एकता कपूर के बेटा रवि कपूर एक साल के हो गए हैं. एकता ने इस खास मौके को बिल्कुल अलग तरीके से सेलिब्रेट किया है. एकता ने रवि के बर्थडे पर अंधेरी के एक क्लब में पार्टी ऑर्गेनाइज की.
बर्थडे पार्टी में रवि को एकता कपूर अपनी गोद में लेकर पहुंचीं. इस दौरान रवि थोड़ा परेशान लग रहे थे, लेकिन अपनी मौम की गोद में आने के बाद बिल्कुल शांत हो गए.
बहुत कम ही होता है जब एकता कपूर अपने बेटे को मीडिया के सामने लेकर आती हों. मीडिया से मिलवाते हुए एकता ने रवि से सभी फोटोग्राफर को हाय करने के लिए कहा था.
एकता कपूर के भाई और रवि कूपर के मामा तुषार कपूर भी इस खास पार्टी का हिस्सा बने. तुषार अपने बेटे लक्ष्य कपूर को लेकर यहां पहुंचे थे.
रवि कपूर की बर्थडे पार्टी में ईशा देओल भी अपनी बेटी राध्या को लेकर पहुंचीं. ईशा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वह स्टारकिड्स की पार्टी में जरूर शिरकत करती हैं.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपने दोनों बेटे राहील और रियान के साथ पार्टी में पहुंचे. इस दौरान रितेश एकदम स्पोर्टी लुक में नजर आए.
एक्ट्रेस सुरवीन चावला सैक्रेड गेम्स 2 में अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके बाद उन्होंने पिछले साल 15 अप्रैल को बेटी ईवा को जन्म दिया था.
रवि कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में सुरवीन चावला अपने हबी के साथ यहां पहुंची. इस दौरान सुरवीन चावला की बेटी ईवा भी उनकी गोद में थी. वे भी पार्टी का हिस्सा बनीं.
बॉलीवुड एक्टर माही गिल भी इस स्पेशल पार्टी का हिस्सा बनीं. इस लुक में पार्टी क्लब के बाहर नजर आईं माही गिल.
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी अंधेरी के क्लब के बाहर स्पॉट किए गए. विकास और एकता की अच्छी दोस्ती हैं और वह वेकेशन पर भी एकता के साथ गए थे.
फोटो- योगेन शाह