Advertisement

मनोरंजन

शादी पर था सस्पेंस, इसलिए एकता ने 36 साल की उम्र में स्टोर कराए थे एग्स

aajtak.in
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/8

टीवी शोप ओपेरा एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर की तरह सेरोगेसी का सहारा लिया. वे भी सिंगल पैरेंट हैं. उनका एक बेटा है जिसका नाम रवि है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने बताया कि क्यों उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया था. साथ ही ये भी बताया कि क्यों उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.

  • 2/8

पिंकविला से बातचीत में एकता कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने 36 साल की उम्र में अपने एग्स को स्टोर करवाया था. बकौल एकता, मुझे काफी लंबे समय से ऐसा करने का मन था पता नहीं ये क्या था. मुझे नहीं पता मुझे लगा शायद मेरी शादी हो जाएगी या क्या पता नहीं होगी.

  • 3/8

एकता कपूर ने कहा- बहुत देर में शादी होगी, अगर हुई तो. क्या पता कभी शादी ही ना हो. क्योंकि मैं बस शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं हूं. मैं हमेशा से ही ऐसी रही हूं.

Advertisement
  • 4/8

एकता ने बताया कि उनके पैरेंट्स को ये बात समझने में काफी समय लगा कि वे  शादी और सैटल होने के मूड में नहीं हैं. एकता ने खुलासा किया कि उनकी मां ने ही उन्हें सुझाया था कि वे सरोगेसी के जरिए पैरेंट बन सकती हैं लेकिन तभी जब सही समय हो.

  • 5/8

फिर एकता ने कहा- एक दिन हमें पता चला कि मेरा भाई तुषार कपूर सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहता है. वो आया और उसने कहा कि वे सिंगल फादर बनेगा.

  • 6/8

बता दें, एकता कपूर 27 जनवरी 2019 को सरोगेसी तकनीक के जरिए मां बनी थीं. वे अपने बेटे के बेहद करीब हैं. कुछ समय पहले तक एकता पैपराजी से बेटे की शक्ल छिपाकर रखती थीं.

Advertisement
  • 7/8

अब कुछ महीनों पहले ही एकता कपूर ने बेटे रवि को लोगों से मिलवाया है. अपने बेटे का पहला बर्थडे एकता ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. एकता भाई तुषार के बेटे लक्ष्य को भी बेहद प्यार करती हैं.

  • 8/8

बेटे का नाम एकता ने ज्योतिष की सलाह पर रखा था. एस्ट्रोलॉजर संजय बी जुमानी ने बताया था- एकता के बेटे के नाम के पहले शब्द में अंग्रेजी का अक्षर E होना भाग्यशाली होगा. बता दें एकता के बेटे के नाम के आख‍िर में E शब्द आता है. उनके बेटे का नाम Ravie Kapoor है.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement