Advertisement

मनोरंजन

ड‍िजनी प्र‍िंसेस लुक में दीप‍िका की मेट गाला 2019 में एंट्री, ऐसा है लुक

aajtak.in
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • 1/7

न्यूयॉर्क में आयोज‍ित मेट गाला 2019 में श‍िरकत करने के लिए दुन‍ियाभर की एक्ट्रेस पहुंच चुकी हैं. रेड कारपेट पर प्र‍ियंका चोपड़ा इवेंट में निक जोनस के साथ नजर आईं. वहीं दीप‍िका पादुकोण की एंट्री बेहद खास रही. दीप‍िका ने सोशल मीड‍िया पर अपने लुक को शेयर तो नहीं किया है लेकिन सोशल मीड‍िया पर प‍िंक ड्रेस में दीप‍िका की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

  • 2/7

दीप‍िका रेड कारपेट पर कस्टम मेड प‍िंक गाउन में नजर आईं. दीप‍िका के इस खास गाउन को ड‍िजाइनर Zac Posen ने बनाया है.

  • 3/7

साल 2019 में मेट गाला की थीम है-  Camps: Notes on fashion. इस थीम को फॉलो करते हुए दीपिका ने 3डी प्र‍िंटेड पीस को कम्बाइंड किया.

Advertisement
  • 4/7

दीप‍िका के इस ड‍िजनी लुक को शानदार हेयरडो के साथ कम्पलीट किया गया.

  • 5/7

दीप‍िका के पुराने मेट गाला लुक को फैंस सोशल मीड‍िया पर शेयर कर रहे हैं. दीप‍िका इन द‍िनों फिल्म छपाक की शूटिंग से ब्रेक लेकर मेट गाला अटैंड करने पहुंची हैं.

  • 6/7

दीपिका के अलावा मेट गाला में प्र‍ियंका चोपड़ा सिल्वर-पेस्टल गाउन में नजर आईं. उनका मेकअप और हेयरडो सब कुछ लाउड था.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement