Advertisement

मनोरंजन

जब कास्टिंग काउच पर दिए सरोज खान के बयान से हुआ बवाल, मांगनी पड़ी माफी

aajtak.in
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 1/10

डांस की मल्लिका सरोज खान का निधन हो गया है. सरोज खान ने अपने 40 साल के करियर में काफी कुछ हासिल किया था. सरोज खान अपनी कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती थीं. वे विवादों से दूर ही रहती थीं. लेकिन साल 2018 में उनके एक बयान ने सनसनी मचा दी थी.

  • 2/10

सरोज खान ने ये बयान रेप और कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर दिया था. अपने बयान में सरोज खान ने बॉलीवुड को भी घसीट लिया था. सरोज के इस बयान ने काफी तूल पकड़ा था. जिसके बाद कोरियोग्राफर को माफी मांगनी पड़ी थी.

  • 3/10


क्या कहा था सरोज खान ने?
कास्टिंग काउच पर बोलते हुए सरोज ने कहा था- ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. इंडस्ट्री में लड़की को रेप करके छोड़ नहीं देते, रोजी-रोटी भी देते हैं.

Advertisement
  • 4/10


''इसलिए सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए. वैसे भी ये सारी चीजें लड़की के ऊपर है कि वो क्‍या करना चाहती है. तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ. अगर तुम्‍हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्‍ट्री में बेचने की क्‍या जरूरत है.''

  • 5/10

सरोज खान ने सरकार को भी निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था- सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का नाम मत लो वो हमारा माई-बाप है.

  • 6/10

सरोज खान के इस बयान पर काफी बवाल मचा था. सरोज खान को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा था. जिसके बाद सरोज खान ने आज तक से बातचीत में कहा था- मुझे अपने बयान पर खेद है. मैं माफी मांगती हूं.

Advertisement
  • 7/10

हालांकि सरोज खान के इस बयान को कुछ सेलेब्स का सपोर्ट भी मिला था. उन्होंने कहा था कि सरोज खान का इरादा सही है, पर उन्होंने अपनी बात को रखने के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है.

  • 8/10

सरोज खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सरोज खान को 3 जुलाई की सुबह सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. उनके अंतिम संस्कार में कोरोना वायरस की वजह से कम लोग शामिल हुए थे.

  • 9/10


सरोज खान के निधन पर उनकी फेवरेट स्टूडेंट माधुरी दीक्षित ने दुख जताते हुए लिखा- अपने दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से मैं सदमे में हूं. मैं आपकी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी क्योंकि आपने ने ही मुझे मेरे डांसिंग टेलैंट को अच्छे से निखारने का मौका दिया था. इस दुनिया ने एक अद्भुत टैलेंट को खो दिया है. आपकी बहुत याद आएगी. परिवार के प्रति मेरी संवेदाएं.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement