बोमन ईरानी का जन्म 2 दिसंबर 1959 को मुंबई में हुआ था. बोमन ने मुंबई के सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई के बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन भी की. बोमन ईरानी का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. पढ़ाई के बाद बोमन ने होटल 'ताज महल पैलेस' में वेटर और रूम सर्विस स्टाफ का भी काम किया था.
बोमन ने होटल के काम के बाद अपनी मां का हाथ बटाने के लिए साउथ मुम्बई में नॉवल्टी और अप्सरा सिनेमा के बीच बेकरी चलाने का काम किया.
साल 1987 में बोमन ने फोटोग्राफी का काम भी शुरू कर दिया था और एक्टिंग करने तक उस काम को चालू रखा. जब वे अनुपम खेर के शो कुछ भी हो सकता है में आए थे तो उन्होंने इस दौरान अपनी जीवन के संघर्षों के बारे में बताया था.
एक्टिंग की तरफ बोमन का रुझान बचपन से था और हंसराज सिद्धियां और एलेक पदमसी से बोमन ने एक्टिंग सीखी. बोमन ने 'रोशनी' और 'फैमिली टाइज' जैसे थिएटर प्ले में हिस्सा लिया.
बोमन ने फिल्मों में एक्टिंग 2001 की फिल्म 'Everybody Says I'm Fine' से शुरू की, उसके बाद 'Let's Talk', 'डरना मना है' और 'बूम' जैसी फिल्मों में भी छोटे-छोटे किरदार निभाए.
बोमन ने साल 2003 में राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई एम बी बी एस' के डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. इस फिल्म से उनके करियर ने उड़ान भरनी शुरू की.
बोमन ने शाहरुख के साथ 'डॉन 2', 'हैप्पी न्यू ईयर' और आमिर के साथ फिल्म '3 इडियट्स', और 'पीके' फिल्में भी की, जिसे काफी सराहा गया. फिल्म वेलडन अब्बा में उन्होंने डबल रोल प्ले किया था.
फोटो क्रेडिट- ट्विटर