नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में नकाबपोश गुंडों द्वारा की गई तोड़फोड़, मारपीट और हिंसा से देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ है. मुंबई में भी इस घटना के सामने आने के बाद कई लोगों ने गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन किया था. बॉलीवुड के भी कई कलाकारों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है.
अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, अनुभव सिन्हा, ऋचा चड्ढा, राहुल बोस, जोया अख्तर, गौहर खान, रीमा कागती, अली फजल जैसे कई सितारों ने मुंबई के कार्टर रोड क्षेत्र में कई बॉलीवुड आर्टिस्ट्स के साथ प्रोटेस्ट किया.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा प्लेकार्ड के साथ नजर आ रही हैं.
इससे पहले अनुभव सिन्हा ने सुधीर मिश्रा, विशाल भारद्वाज, जोया अख्तर, दीया मिर्जा और अंकुर तिवारी जैसे
सितारों के साथ मिलकर मुंबई पुलिस से प्रोटेस्ट के लिए परमिशन ली थी.
इन सभी सितारों ने खार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से लिखित में कहा था कि कार्टर रोड प्रोमेनाड में रात 8 से 10 बजे तक 150 आर्टिस्ट्स के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारे जेएनयू, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया और देश के बाकी विश्वविद्यालयों के समर्थन में प्रोटेस्ट करना चाहते हैं.
इस प्रोटेस्ट में अनुराग कश्यप एक प्लेकार्ड लेकर खड़े थे जिस पर लिखा था - बहुत हुआ. इसके अलावा एक्ट्रेस गौहर खान भी वहां अपने प्लेकार्ड के साथ साइलेंट प्रोटेस्ट कर रही थीं.
इस तस्वीर में तापसी पन्नू को अपनी बहन और साथी कलाकार के साथ देखा जा सकता है. उनके आगे डायरेक्टर जोया अख्तर और रीमा कागती भी बैठी हैं.
इस प्रोटेस्ट में कई स्टार्स ने अपनी बात रखी और म्यूजिक और पोएट्री के साथ ये प्रोटेस्ट खत्म हुआ. इससे पहले सोशल मीडिया पर वरुण धवन, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और सोनम कपूर जैसे स्टार्स ने जेएनयू हिंसा का कड़ा विरोध किया था.
गौरतलब है कि इस प्रोटेस्ट में आए सेलेब्स ने सरकार से ये भी मांग की कि वे जेएनयू में हिंसा फैलाने लोगों को जल्द गिरफ्तार करें और सख्त कार्यवाई करें. बता दें कि इनमें से ज्यादातर वो सेलेब्स थे जिन्होंने मोदी सरकार की गलत नीतियों की लगातार निंदा की है. इनमें से ज्यादातर सितारों ने सीएए-एनआरसी कानून को लेकर भी अपनी आपत्ति जताई थी. अनुराग कश्यप लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछते रहे हैं.
बीते रविवार को ही केंद्र सरकार ने बॉलीवुड के कुछ सितारों को सीएए कानून को लेकर चल रही कंफ्यूजन को लेकर डिनर के लिए इंवाइट किया था. हालांकि ज्यादातर इंवाइट हुए स्टार्स इस डिनर पर नहीं पहुंचे थे लेकिन कुछ हस्तियों न इस इवेंट में शिरकत भी की थी. इस सिलसिले में रणवीर शौरी, प्रसून जोशी, शान और कैलाश खेर जैसे आर्टिस्ट्स ने बीजेपी नेता पीयूष गोयल से मुलाकात की थी.