Advertisement

मनोरंजन

CAA और NRC के विरोध में सड़क पर 'सितारे', वापस लेने की मांग

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • 1/6

देश के कई शहरों में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. कई बीजेपी प्रशासित राज्यों में ये प्रोटेस्ट्स हिंसक भी रहे है वही देश के बाकी राज्यों में शांतिपूर्वक लोग इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं. मुंबई के आजाद क्रांति मैदान में भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट रखा गया था जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ हजारों लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

  • 2/6

फरहान अख्तर इस प्रोटेस्ट में अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर के साथ पहुंचे. उन्होंने इससे पहले सोशल मीडिया पर भी इस कानून का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि इस कानून के सहारे सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ अन्याय कर रही है.

  • 3/6

सीएए और एनआरसी के खिलाफ आवाज उठाने के चलते सावधान इंडिया शो से बाहर हुए एक्टर सुशांत सिंह ने भी इन प्रोटेस्ट में शिरकत की. बता दें कि वे फिल्म दि लीजेंड ऑफ भगत सिंह में सुखदेव की भूमिका भी निभा चुके हैं.

Advertisement
  • 4/6

फरहान अख्तर के अलावा इस प्रोटेस्ट में उनकी बहन और मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर ने भी मौजूदगी दर्ज कराई. जोया अपनी फिल्म गली बॉय में 'आजादी' नारे का इस्तेमाल एक सॉन्ग में इस्तेमाल भी कर चुकी हैं.

  • 5/6

एक्टर सिद्धार्थ ने भी इस प्रोटेस्ट में उपस्थिति दर्ज कराई थी. उन्होंने देश भर में चल रहे एंटी CAA और NRC प्रोटेस्ट्स को सही ठहराया है और कहा, ये भयानक कानून है और हमें लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए. प्रोटेस्ट करना हमारा हक है. मैंने प्रदर्शनकारियों को कहा है कि उन्हें संयम नहीं खोना चाहिए और हमेशा देखते रहना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं क्योंकि आपके किसी भी बयान को तोड़-मरोड़ने के लिए लोग तैयार हैं. हमें इसके खिलाफ एकजुट रहना होगा.'

  • 6/6

इन सितारों के अलावा डायरेक्टर अनुराग कश्यप, डायरेक्टर कबीर खान, मिनी माथुर, अदिति राव हैदरी और अनुप्रिया गोयनका जैसे सितारों ने इस प्रोटेस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

फोटो सोर्स: पीटीआई

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement