Advertisement

मनोरंजन

बर्थडे से होली पार्टी तक, श्रीदेवी की मौत के बाद कैंसल हुए ये इवेंट

हंसा कोरंगा
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/7

श्रीदेवी के अचानक निधन से बॉलीवुड समेत देशभर में गमगीन माहौल बना हुआ है. फिल्मों की चांदनी के चले जाने से भारतीय सिनेमा को भारी नुकसान हुआ है. त्योहार के सीजन में एक्ट्रेस का निधन होने से होली की रंगत फीकी पड़ गई है. चारों तरफ छाई खामोशी और उदासी के बीच कोई भी होली पार्टी या किसी अन्य इवेंट में शामिल नहीं होना चाहता. श्रीदेवी के यूं अचानक जाने से हाल ही में कई इवेंट्स रद्द हुए हैं, चाहे फिर वह होली पार्टी हो या किसी फिल्म की शूटिंग. एक नजर डालते हैं श्रीदेवी की मौत के बाद रद्द हुए इवेंट्स के बारे में....

  • 2/7


श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी काफी दुखी है. उन्होंने अपना 40वां जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, श्रीदेवी के यूं अचानक गुजर जाने से उन्हें भारी सदमा लगा है. रानी ने कहा, श्रीदेवी के साथ उनका गहरा रिश्ता था, वो उनकी पसंदीदा कलाकार ही नहीं बल्कि पसंदीदा शख्सियत भी थीं. उनके चले जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

  • 3/7

श्रीदेवी के निधन के बाद ग्रीन एकर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने होली पार्टी फंक्शन कैंसल कर दिया है. सोसायटी में कोई गाना-बजाना, रेन डांस नहीं होगा और ना ही लंच का आयोजन होगा. बता दें, इसी सोसायटी में श्रीदेवी रहती थीं.

Advertisement
  • 4/7

KriArj इंटरटेंमेंट और अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म परी की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है. 28 फरवरी को इंडस्ट्री के लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. लेकिन श्रीदेवी के देहांत के कारण इसे कैंसल कर दिया गया है. फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के कहा, वो श्रीदेवी के निधन से सदमें में हैं और दिल से काफी निराश हैं. श्रीदेवी के शानदार करियर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया गया है. टीम मैनेजमेंट और अनुष्का ने ये निर्णय लिया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी.

  • 5/7

शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपने घर होने वाली पार्टी को रद्द कर दिया है. शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि हम 2 मार्च को होने वाली होली पार्टी को कैंसल कर रहे हैं. श्रीदेवी का निधन होने के कारण हम इस साल होली पार्टी नहीं करेंगे. बता दें, श्रीदेवी और शबाना आजमी के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी.

  • 6/7

25 फरवरी को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का जन्मदिन था. श्रीदेवी के निधन के कारण उन्होंने अपने बर्थडे बैश को रद्द किया.

Advertisement
  • 7/7

24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत हुई थी. 25 फरवरी को बिग बी और ऋषि कपूर को फिल्म '102 नॉट आउट' का एक सॉन्ग शूट करना था. लेकिन एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने शूटिंग रद्द कर दी. डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मृत्यु के कारण उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हमने फिल्म के गाने की शूटिंग को कैंसल किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement