Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release: 'थामा', 'द गर्लफ्रेंड', 'माई सीक्रेट सैंटा'... ओटीटी पर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 1/8

आने वाले 7 दिन अगर आप मनोरंजन का डोज डबल करना चाहते हैं तो ओटीटी पर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के अलावा बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर काफी नया और ताजा कॉन्टेन्ट रिलीज हुआ है. आइए आपको बताते हैं... 

  • 2/8

सुपरस्‍टार जॉर्ज क्लूनी और एडम सैंडलर की फिल्म का इंतजार दर्शकों को काफी समय से था. ये कहानी एक फिल्म स्टार की होती है जो अपने मैनेजर के साथ यूरोप घूमने निकलता है. कैसे वो पुराने रिश्ते और यादों को समेटता है, ये इसमें दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

  • 3/8

नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड फिल्म आई है 'माई सीक्रेट सैंटा'. ये कहानी एक सिंगल मदर की है जो अपनी बेटी की परवरिश अकेले करती है. इस महिला की नौकरी चली जाती है, ऐसे में वो अपनी बेटी की एलीट स्नोबोर्डिंग कैंप के लिए फीस भरने को लेकर सैंटा बनती है. उससे पैसे कमाती है.

Advertisement
  • 4/8

नेटफ्लिक्स पर रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' आ चुकी है. ये कहानी भूमा देवी की है जो विक्रम के साथ रिश्ते में होती है. धीरे-धीरे वो रिश्ते में किस तरह गुस्से में और कॉन्ट्रोलिंग हो जाती है, ये दिखाया गया है. 

  • 5/8

अमेजन प्राइम वीडियो पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' रिलीज हो चुकी है. इसे आप रेंट पर लेकर देख सकते हैं. शायद कुछ दिनों में इसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज भी कर दिया जाए. 

  • 6/8

एक अमीर परिवार के बेटे की शादी हो रही होती है. एक फोटोग्राफर को इसके लिए हायर किया जाता है, जिसका नाम रमेश होता है. उससे प्री वेडिंग शूट का मेमोरी कार्ड खो जाता है. किस तरह के फैमिली ड्रामे में ये फोटोग्राफर फंसता है, ये 'द ग्रेट प्री वेडिंग शो' में दिखाया गया है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/8

नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'द प्राइस ऑफ कन्फेशन'. ये कहानी दो महिलाओं की है जो एक मर्डर केस में फंस जाती है. कैसे वो चीजों को ट्विस्ट करके पेश करती हैं, ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

  • 8/8

सलमान खान का रियलिटी शो फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जल्द ही इसमें से मिड वीक एविक्शन होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि फिनाले में आकर कौन इस शो में जीत की बाजी मारता है. 7 दिसंबर को इसका फाइनल होने वाला है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement