बॉलीवुड सेलेब्स ने हाल ही में निकलोडियन किड्स च्वॉइस अवॉर्ड्स में शिरकत की. इस इवेंट में सारा अली खान, तापसी पन्नू, कृति सेनन समेत कई स्टार्स अलग अंदाज में नजर आए. यह इवेंट शुक्रवार को मुंबई में आयोजित किया गया था.
अवॉर्ड शो में सारा अली खान मल्टीकलर आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और बालों को पॉनी टेल स्टाइल दिया था.
तापसी पन्नू ने शिमरी सिल्वर ड्रेस के साथ बेज ब्लेजर के साथ टीमअप किया था. उन्होंने अपने लुक को येलो बेल्ट के साथ कंप्लीट किया था.
कृति सेनन ने रेड ऑफ शोल्डर वेस्टर्न आउटफिट पहन रखा था. इस ड्रेस में कृति काफ ग्लैमरस लग रही हैं.
किड्स च्वॉइस अवॉर्ड्स के इस रेड कार्पेट इवेंट में गली बॉय स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी भी अलग लुक में दिखे. उन्होंने मैचिंग पैट्स के साथ इसेन्ट्रिक स्टाइल की ब्लू प्रिंटेड जैकेट पहनी थी. इस लुक को उन्होंने काले चश्मे के साथ कंप्लीट किया था.
इस रेड कार्पेट इवेंट में आयुष्मान खुराना भी नजर आए. वे चेक सूट के साथ येलो टाई पहने नजर आए.
कार्तिक आर्यन भी मल्टीकलर शर्ट के साथ लेदर जैकेट और ब्लू जीन्स में नजर आए. उन्होंने कार्टून कैरेक्टर्स के साथ फोटोज भी क्लिक किए.
इवेंट में भूमि पेडनेकर भी शामिल हुईं. उन्होंने डिजाइनर आंचल चंदा का पर्पल गाउन कैरी किया था.