विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया. वे 70 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से वे कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले दिनों उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे काफी अस्वस्थ्य दिख रहे थे. विनोद खन्ना की जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थी. वे 3 बेटे और एक बेटी के पिता थे. आइए देखते हैं उनकी जिंदगी की और PHOTOS...
विनोद खन्ना का जन्म 7 अक्टूबर, 1946 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था लेकिन विभाजन के बाद इनका परिवार मुंबई आकर बस गया था. उन्होंने 1971 में गीतांजलि से शादी की थी, वहीं 1990 में उन्होंने कविता से शादी की. पहली पत्नी से उन्हें दो बेटे हुए और दूसरी पत्नी से एक बेटा और एक बेटी. एक इंटरव्यू में विनोद खन्ना ने बताया था कि वह सेेक्स गुरु माने जाने वाले ओशो के करीब हो गए थे. इसकी वजह से उनकी पहली शादी टूट गई थी.
राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर बनी फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' (हेमा मालिनी के साथ) विनोद खन्ना की आखिरी फिल्म थी.
विनोद खन्ना का नाम ऐसे एक्टर्स में शुमार था जिन्होंने शुरुआत तो विलेन के किरदार से की थी लेकिन बाद में हीरो बन गए.
विनोद खन्ना ने 1971 में सोलो लीड रोल में फिल्म 'हम तुम और वो' में काम किया था. विनोद खन्ना ने राजनीति में भी सफल पारी खेली.
फिलहाल वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं. एक वक्त में वे बीजेपी के स्टार प्रचारक थे.
विनोद खन्ना ने समाज सेवा के लिए वर्ष 1997 में राजनीति में प्रवेश किया. वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. 1998 में गुरदासपुर से चुनाव लड़कर लोकसभा के सदस्य बने.
खबरों की मानें तो विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर था. हालांकि इस बात की पुष्टि उनके परिवार ने नहीं की.
विनोद खन्ना अपनी पत्नी कविता के साथ. आगे देखिए विनोद खन्ना की कुछ और PHOTOS...