Advertisement

मनोरंजन

बच्ची गोद लेने की प्लानिंग में शेफाली, सनी लियोनी के फैसले से इंप्रेस

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • 1/8

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने पिछले दिनों पति पराग त्यागी संग एक फोटो शेयर की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के कयास लगे थे. हालांकि शेफाली जरीवाला बेबी गर्ल को गोद लेने की इच्छा जता चुकी हैं. अब एक इंटरव्यू में शेफाली ने बच्ची गोद लेने के प्लान्स के बारे में बताया.

  • 2/8


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शेफाली ने कहा- मैंने बिग बॉस हाउस में हिंदुस्तानी भाऊ से बच्ची गोद लेने के बारे में बातचीत की थी. दरअसल, मैं सनी लियोनी के बेटी को गोद लेने के फैसले से काफी इंप्रेस थी.

  • 3/8


मैं भी हमेशा से एक बेटी को गोद लेना चाहती थी. फिर जब मेरी पराग से शादी हुई तो हमने फैमिली शुरू करने के बारे बातचीत की. मैंने पराग को अपने विचार बताए. वो सपोर्टिव हसबैंड है. वो मेरे फैसले के साथ खड़ा था.

Advertisement
  • 4/8

पराग ने मुझे कहा कि तुम्हें मां बनना है, अब तुम बच्चे को पैदा करो या गोद लो. ये तुम्हारा फैसला होगा. मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा. दुनिया में बहुत सारे बच्चे हैं जिन्हें घर की जरूरत है. मैं उस पोजिशन में हूं कि उन्हें अच्छी जिंदगी दे सकूं तो क्यों नहीं.

  • 5/8

शेफाली ने कहा- मैं उस बच्चे को अच्छा घर, एजुकेशन और अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं क्योंकि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है. लेकिन हमारे देश में बच्चे को गोद लेना की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है. बहुत सारा पेपर वर्क है. काफी इंतजार भी करना पड़ता है.

  • 6/8

हम अभी प्रोसेस के बीच में हैं. अगर भगवान हम पर मेहरबान होगा तो जल्दी ही बच्चे को घर लाने का मेरा सपना पूरा होगा. मैं मां बन जाऊंगी. मेरे घर एक नन्ही बेटी आएगी. बता दें, पराग और शेफाली टीवी वर्ल्ड के फेमस कपल हैं.

Advertisement
  • 7/8

इंटरव्यू में शेफाली ने बिग बॉस 13 से जुड़ी बातें भी शेयर कीं. शेफाली ने बताया कि वे शो के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ संपर्क में हैं. सभी ने बिग बॉस 13 के नाम से वाट्स एप ग्रुप भी बनाया हुआ है. जिसमें वे सभी आपस में बातचीत करते हैं.

  • 8/8

बता दें, बिग बॉस 13 में शेफाली की सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा से अच्छी दोस्ती थी.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement