Advertisement

मनोरंजन

ब्रेकअप के बाद भी विशाल संग एक शो में क्यों काम कर रहीं मधुरिमा, मां ने बताया

aajtak.in
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/6

टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की जोड़ी ने नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में विशाल के एग्रेशन और पैशन को देखकर उन्हें कबीर सिंह का टैग दिया गया था. नच बलिए में विशाल की दमदार पर्सनैलिटी से इंप्रेस होकर बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें अपने शो में लेने का फैसला किया.

  • 2/6

अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विशाल के बाद अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली भी उन्हीं की तरह बिग ब़ॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने जा रही हैं. मधुरिमा की मां ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए बताया कि आखिर ब्रेकअप के बाद एक बार फिर मधुरिमा विशाल के साथ एक ही शो में क्यों काम कर रही हैं.

  • 3/6

मधुरिमा की मां ने कहा- विशाल और मधुरिमा को बिग बॉस में जाने के कई ऑफर आए. लेकिन नच बलिए के चलते वो शो में जा नहीं सके.

मधुरिमा की मां ने आगे बताया- जब वो पहली बार शो से एविक्ट हुई थीं तब भी बिग बॉस से मधुरिमा के पास ऑफर आया था. लेकिन नच बलिए में मधुरिमा को दोबारा से बुला लिया गया था.

Advertisement
  • 4/6

लेकिन अब एक बार फिर मधुरिमा के पास बिग बॉस से ऑफर आया तो मैंने उनसे कहा कि आखिर वो इस शो में जाने से डर क्यों रही हैं. मैंने उन्हें समझाया कि वो जिस इंडस्ट्री में हैं वहां लोगों को एक दूसरे के साथ रहना पड़ता है और उन्हें पुरानी चीजों को अपने साथ लेकर नहीं चलना चाहिए.

  • 5/6

इंटरव्यू में मधुमिरा की मां से पूछा गया कि आखिर वो बिग बॉस में क्यों जाना चाहती हैं. इसपर उनकी मां ने कहा- शो में जाने की वजह पैसा नहीं है. बिग बॉस एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है और वही सबसे बड़ी वजह है.

  • 6/6

वहीं विशाल की जर्नी के बारे में बात करते हुए मधुरिमा की मां ने कहा- अगर आपने  ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि शो में विशाल बिल्कुल भी एग्रेसिव नहीं हैं. विशाल के मुकाबले दूसरे लोग काफी कुछ कर रहे हैं. लेकिन मधुरिमा के शो में जाने के बाद एक नया ही विशाल देखने को मिलेगा.

(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement