बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ दो ही हफ्ते दूर है. लेकिन शो में एंटरटेनमेंट, ड्रामा, कंट्रोवर्सी, लड़ाई-झगड़ों को डबल डोज देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के घर में कनेक्शंस के आने के बाद एक बार फिर अरहान खान संग रश्मि देसाई की लव लाइफ चर्चा में बनी हुई है.
हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है. इसमें कंटेस्टेंट्स को मीडिया के सवालों के जवाब देने होंगे.
बिग बॉस के घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज तक के रिपोर्टर अमित त्यागी ने रश्मि देसाई से अरहान खान संग उनके रिश्ते के बारे में कुछ सवाल पूछे. अमित त्यागी ने रश्मि से पूछा कि उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? इस सवाल पर रश्मि कहती हैं- मैं अब बहुत ज्यादा क्लियर हूं. मुझे नहीं लगता कि भविष्य में हम लोग साथ होंगे.
रश्मि से आगे पूछा गया कि आप इस समय सिंगल हैं और सिद्धार्थ भी सिंगल हैं तो इस पर क्या कहेंगी. रिपोर्टर के इस सवाल पर सिद्धार्थ कहते हैं कि फिलहाल हम लोग एक साथ रह रहे हैं. अगर वो कुछ अलग कहेंगी तो कुछ अलग होगा.
वहीं, शो में आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी खुराना ने बताया था कि सिद्धार्थ संग रश्मि की दोस्ती अरहान को बिल्कुल भी पसदं नहीं है और अरहान उनके सामने रोए थे. ये सुनकर रश्मि काफी भड़क गई थीं और रश्मि ने साफ शब्दों में कहा था कि वो अरहान से अब कोई बात नहीं करना चाहती हैं और ना ही इन चक्करों में पड़ना चाहती हैं.
वहीं, अब बिग बॉस के घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रश्मि ने ये साफ शब्दों में कहा कि उनका अरहान खान के साथ कोई फ्यूचर नहीं है. रश्मि की बातों से साफ हो गया है कि उन्होंने अरहान संग अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया है. अब रश्मि की इन बातों पर अरहान का क्या रिएक्शन होगा ये देखने वाली बात होगी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)