विनर की बात पर देवोलीना ने कहा कि सिद्धार्थ, असीम और रश्मि इन तीनों में से कोई एक विनर होगा. रश्मि अब स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं.
देवोलीना ने इंटरव्यू में अरहान खान संग रश्मि के रिलेशन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रश्मि ने उन्हें अरहान के बारे में बताया था. देवोलीना ने कहा कि रश्मि ने उनसे पूछा था कि अरहान कैसा लगता है, लेकिन जब तक वह अरहान को समझ पाती तब तक देवोलीना घर से निकल चुकी थी.
देवोलीना ने आगे रश्मि और अरहान के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि जो इंसान रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में ही आपसे झूठ बोले वो आपकी कद्र कभी नहीं करेगा. वह आपसे बार-बार झूठ ही कहेगा. आप बस झेलते रह जाएंगे.
रश्मि देसाई संग सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई पर देवोलीना ने बताया कि दोनों ही एक दूसरे से भिड़ने में कमी नहीं करते थे. दोनों ही एग्रेसिव मोड में हुआ करते थे.
देवोलीना ने अपने हेल्थ पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें L$ और L5 (एक तरह का स्पाइनल प्रॉब्लम) की दिक्कत है. इसके लिए उन्होंने पहले भी सर्जरी करवा रखी है. शो में हुए हादसे के बाद वे फिलहाल अपनी सेहत का ध्यान रख रही हैं. वे लाइट
एक्सरसाइज कर रही हैं, लेकिन स्विमिंग अभी भी उन्हें मना है.
फोटोज: इंस्टाग्राम