Advertisement

मनोरंजन

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने ऐसे रचाई शादी, देखें पूरा एलबम

ऋचा मिश्रा
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/12

पवन सिंह का भोजपुरी सिनेमा में खासा नाम है. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान भी कहा जाता है. वे एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. 2008 में उनके एलबम 'लॉलीपॉप' ने धमाका कर दिया था. पवन सिंह के गानों की तरह उनकी दूसरी शादी की खबर ने भी फैंस को चाैंका दिया है. आइए देखते हैं उनकी शादी का पूरा एलबम...

  • 2/12

मंगलवार को दूसरी बार सुपरस्टार पवन सिंह ने बलिया के शंकर होटल में ज्योति सिंह से शादी की.

  • 3/12

पवन सिंह ने शादी के लिए 6 मार्च का दिन चुना था. क्योंकि इस दिन एक्टर का जन्मदिन होता है.

Advertisement
  • 4/12

अब यह दिन पवन सिंह के लिए बेहद खास बन गया है क्योंकि उनका जन्मदिन और शादी की सालगिरह एक ही दिन सेलिब्रेट होंगे.

  • 5/12

भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर सिंगर एंट्री करने वाले पवन सिंह ने साल 2007 में फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से एक्टिंग डेब्यू किया था.

  • 6/12

बिहार के आरा के रहने वाले पवन सिंह का एल्बम 'लॉलीपॉप' के अलावा 'सानिया मिर्जा कट नथुनिया' गाना भी काफी पॉपुलर रहा था.

Advertisement
  • 7/12

पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं. वे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर रही हैं.

  • 8/12

ये पवन सिंह की दूसरी शादी है, उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम था. नीलम ने शादी के तीन महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था.

  • 9/12

पवन सिंह की शादी को लेकर काफी गोपनीयता बरती गई. घर के सदस्य मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे.

Advertisement
  • 10/12

बताया गया कि समारोह स्थल पर मेहमानों और करीबियों के लिए 330 पास जारी किए गए थे.

  • 11/12

शाम करीब सात बजे शुभ मुहुर्त में शादी की रस्में शुरू हुईं. यूपी, बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों को शादी का आमंत्रण भेजा गया था.

  • 12/12

बिहार के आरा जिले के जोकहरी गांव निवासी पवन सिंह भोजपुरी गीत-संगीत व फिल्मों में बड़ा नाम है. हाल ही में वे भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हुए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement