Advertisement

मनोरंजन

8 साल तक टप्पू बन जीता फैन्स का दिल, अब छोटे पर्दे से गायब हैं भव्य

aajtak.in
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • 1/6

सीरियल तारक मेहता का उल्ता चश्मा दर्शकों के बीच आज भी काफी फेमस है. इस सीरियल ने वैसे तो कई कलाकारों को एक अलग पहचान दी है. लेकिन एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सबसे ज्यादा फेमस हुए हैं भव्य गांधी जो शो में टप्पू का रोल प्ले किया करते थे. आज उनका बर्थडे है.

  • 2/6

भव्य गांधी ने पूरे 8 साल तक बतौर टप्पू दर्शकों का मनोरंजन किया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. लेकिन 8 साल बाद एक्टर का टीवी से मन भंग हुआ और उन्होंने फिल्मों में काम करने का सोचा.

  • 3/6

भव्य गांधी ने तारक मेहता को उस समय छोड़ा था जब बतौर टप्पू उनकी पहचान बन चुकी थी. ऐसे में किसी और किरदार में खुद को ढालना एक्टर के लिए आसान नहीं था. लेकिन भव्य ने ये चैलेंज लिया और गुजराती सिनेमा में दस्तक दी.

Advertisement
  • 4/6

भव्य ने Pappa Tamne Nahi Samjaay और Bau Na Vichar जैसी फिल्मों में काम किया है. अब गुजरात में तो भव्य की इस फिल्म को बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन आज भी हर कोई उन्हें बतौर टप्पू याद रखता है.

  • 5/6

तारक मेहता में भव्य गांधी की सभी के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. वो सेट पर तो सभी के साथ मस्ती करते ही थी, इसके अलावा शूटिंग के वक्त भी उनका अलग स्वैग देखने को मिलता था. उनका बाल उड़ाने का अंदाज तो आज भी सभी के मन में ताजा है.

  • 6/6

वैसे तारक मेहता के बाद भव्य गांधी ने पिछले साल सीरियल शादी के सियापे के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी. लेकिन ना तो उस सीरियल को ज्यादा पसंद किया गया और ना ही भव्य के किरदार को.

भव्य इस समय अपना पूरा ध्यान गुजराती फिल्मों की तरफ लगा रहे हैं. वो कुछ गुजराती शोज में भी नजर आते रहते हैं.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement