बाहुबली मूवी में देवसेना का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. पहले उनका नाम बाहुबली में उनके को-स्टार रहे एक्टर प्रभास संग जुड़ा था.
मगर प्रभास ने साल 2019 में कॉफी विद करण में करण जौहर से बातचीत के दौरान इन अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया था. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शेट्टी का नाम एक क्रिकेटर के साथ जुड़ रहा है. खबरें तो ऐसी ही हैं कि दोनों शादी भी कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फिलहाल वे एक इंडियन क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. अभी तक क्रिकेटर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है मगर ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेटर साउथ से नहीं बल्कि नॉर्थ से बिलॉन्ग करता है.
बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त हैं. वे आर माधवन के अपोजिट निशब्धम मूवी में नजर आएंगे.
फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक साइलेंट थ्रिलर मूवी है. फिल्म में अनुष्का म्यूट आर्टिस्ट के रोल में नजर आएंगी.
इन दिनों वे पूरी तरह से फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. वे सोशल मीडिया पर भी फिल्म से जुड़े पोस्टर्स और वीडियोज शेयर कर रही हैं. फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.
फोटो क्रेडिट- अनुष्का शेट्टी इंस्टाग्राम