कपूर खानदान के लाडले अरमान जैन ने 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा से शादी की. दोनों की शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों में शिरकत की. अरमान और अनीसा की दूल्हा-दुल्हन बने पहली तस्वीरें सामने आई गई हैं.
शादी में अरमान और अनीसा रॉयल कपल लगे. व्हाइट शेरवानी में अरमान जैन बेहद हैंडसम लगे. वहीं उनकी पत्नी अनीसा रेड लहंगे में खूबसूरत दुल्हन दिखीं.
अनीशा ने रेड कलर का लहंगा, लाल चूड़ा और ग्रीन एमराल्ड ज्वैलरी पहनी थी. दूल्हा-दुल्हन बने अरमान-अनीसा साथ में परफेक्ट कपल लग रहे थे.
सोमवार को शादी के बाद अरमान-अनीसा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. जहां बी-टाउन सेलेब्स का जमावड़ा लगा. सेलेब्स ने इस शाही शादी में खूब एंजॉय किया.
कजिन भाई अरमान जैन की शादी में करीना कपूर का ट्रैडिशनल अवतार देखने को मिला. येलो कलर की साड़ी में करीना स्टनिंग लग रही थीं.
आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता संग अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे.
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने पूरी फैमिली के साथ फोटो क्लिक कराई. देखें, तस्वीर में अरमान जैन और अनीसा की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.